BADMER NEWS स्मैक तस्करी के तीन प्रकरणों में वांछित चार माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
![]() |
Absconding-accused-wanted-in-three-cases-of-smack-smuggling-arrested-for-four-Months |
BADMER NEWS स्मैक तस्करी के तीन प्रकरणों में वांछित चार माह से फरार आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर ( 28 जुलाई 2023 ) BADMER NEWS बाड़मेर में जिले में वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना गुड़ामालानी पर 90 ग्राम स्मैक जब्ती के दर्ज प्रकरण संख्या 104/23 पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर वांछित मुलजिम फौजी उर्फ फौजीराम को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री सुभाषचन्द खोजा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी बालोतरा के सुपरविजन में श्री सुरेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना गुड़ामालानी पर 90 ग्राम स्मैक जब्ती के दर्ज प्रकरण संख्या 104/23 तथा पुलिस थाना धोरीमन्ना पर स्मैक जब्ती के दर्ज प्रकरण संख्या 71/2023 व 151/2023 में स्मैक सप्लायर फौजी उर्फ फौजीराम पुत्र भंवरलाल जाति मेघवाल निवासी धोरीमन्ना वांछित चल रहा था ।
जिसकी दस्तयाबी हेतु श्री सुरेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा मुखबीर सूचना पर वांछित मुलजिम फौजी उर्फ फौजीराम को दस्तयाब कर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई जिससे बरामदा स्मैक की खरीद फरोख्त बाबत पूछताछ की जा रही है।
पुलिस टीमः-
01. श्री सुरेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी।
02. श्री लाभूराम कानि. 526 पुलिस थाना सिणधरी।
03. श्री उदाराम कानि. 1203 पुलिस थाना सिणधरी।
04. श्री जोगेन्द्र कुमार कानि. 315 पुलिस थाना सिणधरी।
05. श्री भंवरसिंह कानि. चालक 1159 पुलिस थाना सिणधरी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें