INTERNATIONAL NEWS
वांछित फाउंडेशन की मध्य प्रदेश मंदसौर की सक्रिय टीम के द्वारा वृक्षारोपण व प्राथमिक विद्यालय में जाकर स्टेशनरी,मिठाई का किया वितरण
![]() |
Tree-plantation-done-by-the-active-team-of-Madhya-Pradesh-Mandsaur-of-Desired-Foundation |
वांछित फाउंडेशन की मध्य प्रदेश मंदसौर की सक्रिय टीम के द्वारा वृक्षारोपण व प्राथमिक विद्यालय में जाकर स्टेशनरी,मिठाई का किया वितरण
दिल्ली ( 10 जुलाई 2023 ) दिनांक 8/7/2023 वांछित फाउंडेशन के संस्थापिका सुनीता मेहरोत्रा के जन्मदिन के शुभ अवसर पर मध्य प्रदेश मंदसौर की कर्मठ टीम के द्वारा गांव भीमपुरा में स्कूल में बच्चे बच्चियों को कॉपी पेन और मिठाई वितरण की व वृक्षारोपण किया। जिसमे वांछित फाउंडेशन की टीम से गिरजा शंकर, शर्मा सोनू, भारती ,अनुराग वर्मा, दयाराम, खारोल,विष्णु पाटीदार, समीर खान, मदन पाटीदार, हेमराज पाटीदार, अंतिम, श्याम धाकड मुकुट मीणा, पर्वत सिंह, दीनेश प्रजापत, मुन्नाशंकर व विद्यालय के अध्यापक बृजेश,शरीफ खान, कृष्ण कुमार व ग्रामवासी।
सुनीता मेहरोत्रा ने श्याम धाकड़ जी की अगुवाई में पूरी टीम का सहृदय आभार व्यक्त करते हुए कहां कि आप सभी इसी प्रकार निश्चल भाव से समाज में इसी प्रकार ऐसे शुभ कार्य करते रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें