AAHORE NEWS इच्छा के विरुद्ध शादी करने एवं घर पर बंधक बनाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का मामला
Raju's father Parsdan also accused of keeping dirty eyes![]() |
Two-days-ago-the-accused-wanted-to-kidnap-the-victim-by-attacking-her-sister-in-law-s-house. |
नामजद लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज, आहोर पुलिस कर रही मामले की जांच - Case registered against the named people, Ahor police is probing the matter
पीड़िता का आरोप - राजु एवं संजय सिंह पीड़िता को जबरदस्ती अपहरण कर किसी अन्य व्यक्ति को वैचान करना चाहते थे
आहोर ( 26 जुलाई 2023 ) AAHORE NEWS जहां एक तरफ राज्य सरकार महिलाओं की सुरक्षा एवं महिलाओं के लिए नई नई योजनाएं लेकर आ रही है वहीं दूसरी तरफ अपराधी अपने अपराधों से बाज नहीं आ रहे, मामला आहोर थाना क्षेत्र का है, जहां पीड़िता द्वारा जबरदस्ती शादी करने को लेकर दुदिया निवासी राजू पुत्र पारसदान राव एवं उनके पूरे परिवार पर जबरदस्ती शादी करवाने और इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाने आरोप लगाते हुए आहोर थाने में मामला दर्ज करवाया, इसी कड़ी में पिता-पुत्र सहित गुढ़ा बालोतरा स्थित होटल साईं धाम के संचालक संजय सिंह राजपुरोहित पर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का आरोप भी लगाया, आहोर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की,
बहला-फुसलाकर करवा दी शादी, परिजनों पर आरोप - Got married by coaxing, family accused
पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि दुदिया निवासी राजू राव पुत्र पारसदान राव से पूर्व में उसकी सगाई की बात चल रही थी, करीब 1 वर्ष पूर्व पीड़िता माधोपुरा आहोर स्थित अपने घर पर थी इस दौरान रात्रि लगभग 2:00 बजे राजू राव उसके घर आया एवं उसे बहला-फुसलाकर घर से बाहर बुलाया और चाकू दिखाकर धमकाते हुए मोटरसाइकिल पर बैठा कर दूदिया अपने घर ले गया, जहां राजू ने जबरदस्ती ईच्छा के विरूद्ध उसके शारिरीक सम्बन्ध बनाये। अगले दिन राजु, उसके पिता पारसदान, राजु के चाचा तथा परिवार के अन्य सदस्यो ने भाद्राजुन में किसी बेरे पर ले जाकर पीड़िता ईच्छा के विरूद्ध जबरदस्ती राजु के साथ उसका विवाह कर फेरे करवाये। इसके बाद लगभग 5-6 माह तक राजु एवं उसके परिवारवालो ने उसे ग्राम दूदीया में घर पर बंधक बनाकर रखा इस दौरान राजु ने कई बार उसके साथ जबरदस्ती शारिरीक सम्बन्ध बनाये।
राजू के पिता पारसदान द्वारा भी गन्दी नजर रखने के आरोप -Raju's father Parsdan also accused of keeping dirty eyes
पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया की राजु का पिता पारसदान भी उस पर गंदी नजर रखता था, उसे अकेले देखकर मेरे शरीर के निजी अंगो के साथ छेडछाड करते हुये जबरदस्ती शारिरीक सम्बन्ध बनाने की कोशिश करता। जब पीड़िता द्वारा इसका विरोध किया जाता तो राजु, पारसदान तथा घर के अन्य सदस्य पीड़िता से मारपीट कर डराते-धमकाते तथा ऐसा नही करने पर उसे जान से मारने का कहते।
होटल पर भी बंधक बनाकर रखा वहा भी संचालक द्वारा दुष्कर्म का आरोप - Kept hostage at the hotel, there also accused of rape by the operator
राजु पीड़िता को गुडा बालोतान स्थित होटल साईधाम लेकर गया जंहा राजु एवं होटल संचालक संजय सिंह पुत्र श्री महेन्द्र सिंह राजपुरोहित, निवासी कुआरडा ने उसे 3-4 माह तक होटल में बंधक बनाकर रखा तथा उससे होटल पर काम करवाते इस अवधि में राजु एवं होटल संचालक संजय सिंह दोनो ने मिलकर कई बार उसकी ईच्छा के विरूद्ध जबरदस्ती पीड़िता के साथ शारिरीक सम्बन्ध बनाये तथा विरोध करने पर जान से मारने का कहते। गुडा बालोतान आने पर पारसदान ने पीड़िता की गुमशुदगी पुलिस थाने में दर्ज करवायी थी
संजय सिंह राजपुरोहित का पुरे मामले में दिखाई दे रहा बड़ा रोल - Sanjay Singh Rajpurohit's big role is visible in the whole case
पीड़िता द्वारा दी गयी रिपोर्ट के अनुसार होटल पर कार्य करने की अवधी में उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया गया, पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया की संजय सिंह उसे जोधपुर अपने घर लेकर गया जहा उसने संजय सिंह की पत्नी को उक्त सारी घटना बतायी तो उसने मुझे चुप रहने का कहा। संजय सिंह की पत्नी तथा उसका चाचा मुझे अपने साथ अहमदाबाद लेकर गये जहा उन्होने मुझे डरा-धमका कर गुमशुदगी के सम्बन्ध में पुलिस थाने में फोन करवाया कि मै मेरी ईच्छा से बाहर गयी हूँ एवं पुनः जौधपुर लेकर आये। उसके बाद संजय सिंह उसे डरा-धमका कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय जालोर लेकर आया तथा राजु, पारसदान एवं उसके परिवार के सदस्यो के विरूद्ध रिपोर्ट प्रस्तुत करवायी, पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दिनांक 11 जुलाई 2023 को पीड़िता को आहोर पुलिस थाना लेकर आये, जंहा पीड़िता ने अपने भुआ के साथ रहने की इच्छा जताई, जिसे देखा पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए पीड़िता को उसकी भुआ को सौप दिया गया,
पीड़िता को डराया धमकाया किसी को बताया तो जान से मार देंगे - Intimidated the victim, if she told anyone, she would kill her.
![]() |
एफआईआर दर्ज की कॉफी |
आरोपियों द्वारा देर रात किया गया था पीड़िता के भुआ के घर हमला - The victim's sister-in-law's house was attacked late night by the accused
पीड़िता ने बताया कि वह दिनांक 20 जुलाई को रात्रि लगभग 10:30 बजे से 11 बजे अपने बच्चों के साथ सो रही थी, उनके पति किसी काम से बाहर गए हुए थे, तभी दोनों युवक संजय सिंह पुत्र महेंद्र सिंह राजपुरोहित, राजू सिंह पुत्र पारसदान राव कार को लेकर आए एवं घर के बाहर आकर बार-बार दरवाजा दरवाजा खटखटाया जिस प्रार्थी ने घर का दरवाजा खोला, तो वह दोनों जबरदस्ती उसके घर में घुसकर उसके साथ छेड़छाड़ करते हुए कपड़े खींचने लगे, इस दौरान पीड़िता के कपड़े भी फट गए, यह हो-हल्ला देखते हुए मोहल्ले वासी इकट्ठे होने लगे जिस पर दोनों आरोपी अपनी कार को लेकर वहां से भागते हुए सरिया देवी मंदिर के पास पहुंचे, जिस पर वहां से घर आ रहे रहे पीड़िता के पति रमेश राव एवं पीड़िता के छोटे भाई विक्रम राव घर आ रहे थे। आरोपी द्वारा उन्हें देख कुचलने का प्रयास किया गया जिस पर उनके पति को भी चोट आई, पीड़िता ने बताया की राजु एवं संजय सिंह अब भी मुझ प्रार्थीयों को जबरदस्ती अपहरण कर किसी अन्य व्यक्ति को वैचान करना चाहते थे
राजू राव पर पूर्व में भी लगा है आठवीं क्लास की छात्रा से दुष्कर्म का आरोप - Raju Rao has also been accused of raping a Class VIII student in the past.
मामला 3 वर्ष पूर्व का है आहोर के नोसरा पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ डरा धमकाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया था, दुष्कर्म की घटना दीवाली के दूसरे दिन रामा-श्यामा की रात की थी, आराेपी पीड़िता काे घर से बहला-फुसलाकर घर से ले गया और गांव से बाहर ले जाकर रातभर डरा-धमकाकर दुष्कर्म करता रहा। आराेपी ने पीड़िता काे धमकी भी दी कि अगर उसने परिवार या पुलिस काे इसकी जानकारी दी ताे वह जान से मार देगा। इससे सहमी पीड़िता ने दाे दिन तक परिवार काे कुछ नहीं बताया। इसके बाद आराेपी के परेशान करने पर उसने बुधवार काे परिजनाें काे इस बारे में बता दिया। इस पर पीड़िता के पिता ने नाेसरा पुलिस थाना पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए देर शाम आरोपी दुदीया निवासी राजू (21) पुत्र पारसदान राव को गिरफ्तार कर लिया था,
एक टिप्पणी भेजें