बजट घोषणाओं का क्रियान्वयन तय समयसीमा में सुनिश्चित करें-जिला कलक्टर - JALORE NEWS
![]() |
Weekly-review-meeting-concluded |
साप्ताहिक समीक्षा बैठक सम्पन्न - Weekly review meeting concluded
जालोर ( 10 जुलाई 2023 ) जिला कलक्टर निशांत जैन की अध्यक्षता में सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर निशांत जैन ने राज्य सरकार द्वारा जिले के लिए घोषित बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के लिए कार्य योजना बनाकर निर्धारित समयसीमा में घोषणा को मूर्त्त रूप दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को बजट घोषणाओं के तहत किए जा रहे कार्यों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने की बात कही।
जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को राज्य सरकार के बजट में जिले के लिए स्वीकृत फोर्ट रोड, जालोर-बागरा फोरलेन सहित अन्य स्वीकृत सड़कों के निर्माण कार्य को गुणवत्ता के साथ तय समय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होंने चिकित्सा विभाग से जिले में मोबाइल टेस्टिंग लैब की स्थापना, जाणियों की ढाणी में उप स्वास्थ्य केन्द्र उमेदपुर, ऊण, शंखवाली व डावल में नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना सहित विभिन्न घोषणाओं के बारे में चर्चा करत करते हुए आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में जिला कलक्टर ने मेडिकल कॉलेज, महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल, जिला मुख्यालय पर ट्रैफिक पार्क, राजकीय विद्यालयों में सात्रित्री बाई फुले वाचनालय, वेद विद्यालय, बागोड़ा में राजकीय महाविद्यालय की स्थापना सहित विभिन्न बजट घोषणाओं पर चर्चा की गई तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि, पशुपालन, महिला एवं बाल विकास, सहकारिता, जल संसाधन, विद्युत, जलदाय व सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित प्रभारी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में ग्रामीण विकास(नरेगा) के कार्यों एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत कार्यों की समीक्षा की गई।
------------------------------------------------------------------
सीएमडब्ल्यूएमएस पोर्टल पर डाटा अपडेट करने को लेकर दिए निर्देश
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने सीएमडब्ल्यूएमएस पोर्टल पर बजट घोषणाओं की प्रगति को लेकर वर्क मैपिंग करने तथा कार्यों की जियो टैंगिंग नियमित रूप से करते हुए बजट घोषणाओं के संबंध में अद्यतन डाटा अपडेट करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, डिस्कॉम के अधीक्षण अभियंता महेश कुमार व्यास, जलदाय विभाग के अधीक्षण अभियंता श्यामबिहारी बैरवा, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. आर.बी.सिंह, आईसीडीएस के उप निदेशक अशोक विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, रसद विभाग की प्रवर्तन निरीक्षक नमिता नारवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
----------------------------------------------------------------------
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के 13 जुलाई को तैयारियों को लेकर जिला कलक्टर
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने जिले के आहोर ब्लॉक में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग, नई दिल्ली द्वारा आगामी 13 जुलाई को पंचायत समिति परिसर में आयोजित होने वाले बैंच (खण्ड पीठ) कैंप के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली।
जिला कलक्टर निशान्त जैन ने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, बाल अधिकारिता विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, श्रम कल्याण विभाग सहित विभिन्न विभिन्न विभागीय अधिकारियों को 13 जुलाई को आहोर ब्लॉक में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग की बैंच (खण्ड पीठ) को लेकर पूर्व तैयारियाँ करने के साथ ही आयोजन को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस दिव्यांश सिंह, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु, आहोर उपखण्ड अधिकारी शैलेन्द्र सिंह, आईसीडीएस के उप निदेशक अशोक विश्नोई, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक सुभाष मणि, सीएमएचाओ डॉ. रमाशंकर भारती सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
---------------------------------------------------------------------
बैंच के समक्ष बाल अधिकारों से जुड़े परिवादों के संबंध में हो सकेगी सुनवाई
कैंप के दौरान बैंच (खण्ड पीठ) के समक्ष बाल अधिकारों से जुड़े परिवादों व शिकायतों के संबंध में सुनवाई की जायेगी। कैंप में सभी वर्ग के बच्चे जिसमें स्कूल, बाल देखभाल संस्थान, बाल गृह, हॉस्टल या अन्य कोई स्थान जहां बच्चे शामिल है, वे अपनी समस्याएं रख सकेंगे। बैंच के समक्ष बाल श्रम, जबरदस्ती भिक्षा मंगाना, शारीरिक दुर्व्यवहार शोषण, बच्चों के खिलाफ हिंसा, लापता बच्चे, घरेलू हिंसा के शिकार बच्चे, अवैध दत्तक ग्रहण, बच्चे को बेचना, स्कूल प्रवेश से इंकार, दिव्यांग संबंधी शिकायत, यौन दुर्व्यवहार, चिकित्सीय उपेक्षा, उपचार में विलंब, कुपोषण, स्कूल में दुर्व्यवहार व भेदभाव संबंधी विभिन्न मुद्दों पर परिवाद पेश किए जा सकते है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें