Rain Update: भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित, ट्रेन रद्द, कुछ का मार्ग बदला
![]() |
Rail-traffic-affected-due-to-heavy-rains-trains-cancelled-some-diverted |
Rain Update: भारी बारिश के कारण रेल यातायात प्रभावित, ट्रेन रद्द, कुछ का मार्ग बदला
जालोर ( 10 जुलाई 2023 ) Heavy Rain In Rajasthan : भारी बरसात के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे के जागन्नाथ रोड-मारवाड़ बागरा रेलखंडों के मध्य पानी भर जाने से रेल यातायात प्रभावित हुआ है। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित एक रेल सेवा को रद्द करना पड़ा जबकि कई रेलगाड़ियों को आंशिक रद्द एवं मार्ग परिवर्तित करके चलाया गया।
गाड़ी संख्या 04826 जोधपुर-जैसलमेर रेल सेवा को सोमवार को रैक की कमी के कारण रद्द कर दिया गया। जबकि कुछ गाड़ियों को प्रारंभिक स्टेशन से आंशिक रद्द कर दिया गया जिनमें गाड़ी संख्या 04841, जोधपुर-भीलड़ी रेल सेवा सोमवार को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा जालोर तक संचालित होगी।
इसी तरह गाड़ी संख्या 04842 भीलड़ी-जोधपुर रेल सेवा सोमवार को भीलड़ी से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा जालोर से संचालित होगी जबकि गाड़ी संख्या 14894 पालनपुर-जोधपुर रेल सेवा को पालनपुर से प्रस्थान करने वाली रेल सेवा मारवाड़ बागरा तक संचालित होगी।
इसके अलावा कुछ गाड़ियों को मार्ग परिवर्तित करके चलाई गई उनमें गाड़ी संख्या 14819 जोधपुर-साबरमती जो सोमवार को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया मारवाड़ जं.-पालनपुर होकर संचालित होगी जबकि गाड़ी संख्या 14820, साबरमती-जोधपुर जो सोमवार को साबरमती से प्रस्थान करेगी वह परिवर्तित मार्ग वाया पालनपुर-मारवाड़ जं. होकर संचालित होगी।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें