Weather Update : राजस्थान में भारी बरसात, रेल-बस सेवा ठप, स्कूलों में छुट्टी के आदेश
![]() |
Rajasthan-Aaj-ka-Mausam |
Weather Update : राजस्थान में भारी बरसात, रेल-बस सेवा ठप, स्कूलों में छुट्टी के आदेश
जयपुर / जालोर ( 10 जुलाई 2023 ) weather update : जयपुर। प्रदेश में मानसून सक्रिय फेज में है, तेज बरसात का दौर जारी है। सिरोही, अजमेर, जयपुर, सीकर सहित कई जिलों में रविवार-सोमवार को भारी बरसात हुई। बरसात के कारण कई इलाकों में जलभराव हो गया।
औसड़क-पुलिया क्षतिग्रस्त होने से कई मार्ग अवरूद्ध हुई। इतना ही नहीं रेल पटरियां पानी में डूबने से ट्रेनों का संचालन भी बाधित रहा। बांधों में आवक जारी है। अजमेर के फायसागर में 25 साल बाद चादर चली। सिरोही जिले की माउंटआबू तहसील में 24 घंटे में सर्वाधिक 231 मिमी बरसात हुई। वहीं जयपुर में 33 घंटे में 114.4 मिमी पानी बरसा।
रेल पटरियां डूबी, अंडर पास में भरा पानी
सीकर में लगातार हो रही बारिश के कारण दूसरे दिन सोमवार को भी पानी की निकासी नहीं हो सकी। नवलगढ़ रोड इलाके से पानी की निकासी नहीं होने के कारण रेल पटरियां पानी में डूब गई। वहीं कई इलाकों में पानी भरा होने के कारण लोगों को खासी परेशानी हुई।
इधर, बांध हुए ओवरफ्लो
- पाली का दूसरा बड़ा हेमावास बांध, सिरोही का सबसे बड़ा वेस्ट बनास व अणगौर बांध ओवरफ्लो चल रहे है।
- झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र के बागोरा की डूंगर की ढाणी में बना एनीकट टूटने से आस-पास के खेतों में पानी भर गया।
- राजसमंद जिले के नंदसमंद बांध के पांच गेट खोल देने से चित्तौड़गढ़ जिले के मातृकुंडिया बांध का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। बांध में सोमवार रात तक करीब 17.5 फीट पानी आ गया। 18 फीट होते ही मातृकुंडिया बांध के गेट ही नहीं खुलेंगे बल्कि मेजा फीडर भी खोल दिया जाएगा। इसका पानी मांडल के मेजा बांध आएगा।
- उदयपुर जिले में 12 बांध तालाब लबालब हो चुके हैं। इनमें से 3 के गेट खोले गए हैं।
बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला कलक्टर ने मंगलवार को विद्यालयों में किया अवकाश घोषित
जालोर जिले में हुई भारी बारिश, नदी-नालों में पानी के बहाव से अवरूद्ध रास्तों एवं मौसम विभाग द्वारा जारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला कलक्टर निशान्त जैन ने आदेश जारी कर जालोर जिले में संचालित समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों (आंगनवाड़ी, प्ले स्कूल सहित) में 11 जुलाई, मंगलवार को अवकाश घोषित किया है।
माउंट आबू में सबसे अधिक 23 सेंमी बारिश दर्ज
मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में सिरोही के माउंट आबू में 23 सेंमी, आबू रोड में 16 सेंमी, अजमेर में 14 सेंमी, जयपुर के सांभर में 10 सेमी, टोंक में 10 सेमी, जालोर के बागोड़ा में 10 सेमी, सीकर के दांतारामगढ़ में नौ सेमी, पुष्कर में नौ सेमी, जयपुर के नारायणा में आठ सेमी, भरतपुर के रूपवास में 7 सेमी, भीलवाड़ा के जहाजपुर में छह सेमी और अलवर के गोविंदगढ़ में पांच सेंटीमीटर बारिश दर्ज हुई।
12 जिलों में एक-पांच सेंमी तक बारिश दर्ज
राज्य के डूंगरपुर, सवाईमाधोपुर, उदयपुर, झुंझूनू, प्रतापगढ़, बारां, बांसवाड़ा, झालावाड़, नागौर, बाड़मेर, पाली तथा जालौर जिलों में भी अनेक जगह एक से लेकर पांच सेंटीमीटर तक बारिश हुई।
राजस्थान में आज बारिश कहाँ होगी ?
अगले 24 घंटे के दौर में अलवर, भरतपुर, दोसा, झुंझुनू, चुरू, गंगानगर, हनुमानगढ़ ,सवाईमाधोपुर, धोलपुर, करौली, जालोर, बाड़मेर,सहित कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, जबकि सिरोही, झालावाड़, बारां, कोटा, जयपुर, टोंक, उदयपुर, सीकर, जोधपुर, सहित कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
तापमान की बात करें, तो पिछले 24 घंटे में राजस्थान के तापमान में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के बीकानेर में 39ºC दर्ज किया गया, जबकि सिरोही में न्यूनतम तापमान 19.8 ºC दर्ज किया गया।
बारिश के कारण रेल संचालन ठप्प
जागनाथजी रोड व मारवाड बागरा रेलवे स्टेशन केबीच रेल पटरियों से बारीश की वजह मिट्टी खिसक गई है। इस कारण गाड़ी नंबर 14894 पालनपुर -जोधपुर एक्सप्रेस डेमु ट्रेन मोदरान पर अटक गई है। वही पालनपुर -जोधपुर डेमु मोदरान व जोधपुर भीलडी डेमु जालोर पर रुकी है। रेल अधिकारी व कार्मिक यातायात दुरुस्त करने मे जुटे है।
एक टिप्पणी भेजें