संतों के सानिध्य में श्री आशापुरी मंदिर में भव्य स्वागत द्वार का उद्घाटन किया - MODRAN NEWS
![]() |
In-the-presence-of-saints-a-grand-welcome-gate-was-inaugurated-at-Shri-Ashapuri-Temple |
संतों के सानिध्य में श्री आशापुरी मंदिर में भव्य स्वागत द्वार का उद्घाटन किया - MODRAN NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान न्यूज
मोदरान ( 3 मई 2025 ) MODRAN NEWS कस्बे में स्थित श्री आशापुरी महोधरी माताजी मंदिर के मेला ग्राउंड पर नवनिर्मित हॉल पोल का शनिवार को उद्घाटन किया गया।
कार्यक्रम में भैरूनाथ अखाड़े के महंत पीर गंगानाथ महाराज, शीलेश्वर मठ उम्मेदाबाद के महंत आशाभारती महाराज, रविधाम मठ के सत्यानंद महाराज, धनाणी मठ के गोपालभारती महाराज, लूर मठ के शिवगिरी महाराज की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया श्री आशापुरी माताजी ट्रस्ट कमेटी के कोषाध्यक्ष छैलसिंह राढ़ौड़, उपाध्यक्ष हरचंद संत, सदस्य ओमसिंह चम्पावत ,सुरसिंह राठौड सहित कई जन मौजूद रहे।
वहीं उद्घाटन समारोह की पूर्व संध्या पर पंडित भीमाशंकर दवे के आचार्यत्व की मौजुदगी में नवचंडी यज्ञ का आयोजन किया गया। शुक्रवार को रात्रि 8 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें गायक कलाकार नरसिंह राजपुरोहित, अजीत एंड पार्टी की ओर से एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति दी गई।
जाड़ी जालो वाली उंचा डूंगर वाली मां आशापुरा मंदिर में रास रमे थे अन्य कई एक से बढ़कर एक सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई मंच संचालन सुखराज राजपुरोहित आहोर, वहीं दूसरे दिन भोजन प्रसादी का आयोजन किया
जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसादी ग्रहण किया कार्यक्रम में जोग सिंह राजपुरोहित बाकरा गांव ने अपने मात पिता की पुण्य स्मृति में आशापुरी माताजी मंदिर मेला ग्राउंड प्रांगण में नव निर्मित हॉल व पोल का निर्माण कर श्री आशापुरी माताजी ट्रस्ट कमेटी एवं श्री आशापुरी माताजी को सुपुर्द किया गया।
रविधाम से श्री सत्यानंद महाराज ने कहा कि जोग सिंह राजपूरोहित ने समाज एवं धार्मिक कार्य में कई सराहनीय शुभ कार्य करवाए थे ऐसे ही भामाशाह दानवीर समाज में भाग्य से मिलते हैं
ऐसे कार्यक्रम भाग्य में लिखे हुए व्यक्ति को मिलता है इतना बड़ा कार्यक्रम करवाना मां आशापुरा माताजी का आशीर्वाद ही है मां जगत जननी आशापुरा इनकी चरणों में बहुत ही शानदार पोल बनाकर सुपुर्द किया उसके लिए माँ आशापुरी का आशीर्वाद प्राप्त होगा की माँ आशापुरी इनकी सदैव हर कार्य मे सफलता दे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें