JALORE NEWS धर्म आराधना कभी निष्फल नहीं जाती : जैनाचार्य
![]() |
Worship-of-religion-never-fails-Jainacharya |
JALORE NEWS धर्म आराधना कभी निष्फल नहीं जाती : जैनाचार्य
जालौर ( 30 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS जालौर शहर के श्री नंदीश्वर जी जैन तीर्थ में चम्पालाल भंडारी परिवार आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास के अंतर्गत रविवार को धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री विजय हार्दिक रत्न सूरिश्वर ने कहा कि हमें सदैव धर्म आराधना करती रहना चाहिए। ये कभी निष्फल नहीं जाती।धर्म का चिंतन मनन सदैव पूरे मन और शुभ भावों से हो तो सार्थक परिणाम निकलते हैं। धर्म आराधना में औपचारिकता बिल्कुल नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने उपस्थित श्रावक-श्राविकाओं से आह्वान किया कि हमें गच्छ-संप्रदायों से ऊपर उठकर हर साधु- साध्वी का सम्मान करना चाहिए। साधु का जीवन विश्वकल्याण और मानवता के लिए होता है। उनका मकसद मानवता की रक्षा होता है। तप और साधना उनके जीवन का श्रृंगार होती हैं। वर्तमान समय में हो रहे व्रत-उपवास की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि हमें कोई भी आराधना दिखावे के लिए नहीं करनी चाहिए। कोई देखे ना देखे भगवान सब देखते हैं। धर्म आराधना पूर्णतः एकाग्र चित्त भाव से करनी चाहिए। उन्होंने उपस्थित विशाल श्रावक-श्राविकाओं को अधिक से अधिक नवकार मंत्र सुमिरन करने की सलाह दी।
आयोजन के दौरान सोनाणा खेतलाजी भक्त शिरोमणि श्री राजेंद्र कुमार शांति लाल भंडारी एवं श्रावक रत्न जितेन्द्र बी शाह का आयोजक परिवार की ओर से बहुमान किया गया।
सभा को मुनिराज श्री शुभ मंगल विजय जी ने संबोधित करते हुए कहा कि हमें परमात्मा की वाणी का अनुसरण करना चाहिए धर्मसभा में आशा भण्डारी , लीलादेवी भण्डारी , नंदादेवी महावीर बंदामुथा, मधु भण्डारी , ऊमिला व दीपरेखा श्री श्री माल, रमेश कुमार सेठ लुकड़, नेमीचंद कटारिया, रमेश बोहरा, अरविन्द भण्डारी , धनरूप मेहता, दिनेश सोलंकी , हीराचंद भण्डारी इत्यादि सैकड़ों श्रावक श्राविकाएँ मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें