BHINMAL NEWS राहत पहुंचाने के लिए ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप आया आगे
![]() |
Oswal-Samaj-Social-Group-came-forward-to-provide-relief |
BHINMAL NEWS राहत पहुंचाने के लिए ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप आया आगे
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 23 जुलाई 2023 ) BHINMAL NEWS राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने एवं लोगों को जागृत करने के लिए ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप आया आगे है ।
ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप के अध्यक्ष हेमराज मेहता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का जैन समाज के बंधुओं को अभी तक पूर्ण जानकारी नहीं होने के कारण वे इसके लाभ से वंचित है । इस हेतु ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप के साथ माणकमल भंडारी, मुकेश बाफना, भंवरलाल कांनूगो एवं रमेश धोकड आदि कई बंधु इस दिशा में प्रयत्न कर समाज बंधुओं को जानकारी देकर उनसे जरूरी दस्तावेज लाने का सुझाव दे रहे हैं । इस सुझाव के कारण समाज के कई लोगों ने भी अपने दस्तावेज लाकर इस ओर कदम बढ़ाया एवं प्राप्त सुविधा का लाभ लेने के लिए योग्य बन गये हैं ।
उल्लेखनीय है कि ओसवाल समाज सोश्यल ग्रुप ने पूर्व में भी समाज हित के लिए कई कार्य किये तथा इससे कई लोगों को फायदा भी पंहुचा है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें