BADMER NEWS रॉयल्टी कर्मियों पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़ व दहशत फेलाने के मामले मे, तीन आरोपी गिरफ्तार
![]() |
Three-accused-arrested-in-connection-with-attack-on-royalty-personnel-vandalism-in-vehicles-and-spreading-panic |
BADMER NEWS रॉयल्टी कर्मियों पर हमला, गाड़ियों में तोड़फोड़ व दहशत फेलाने के मामले मे, तीन आरोपी गिरफ्तार
बाड़मेर ( 26 जुलाई 2023 ) BADMER NEWS बाड़मेर जिले में बजरी माफियों द्वारा रॉयल्टी कर्मियों पर हमला कर गाड़ियों में तोड़फोड करने की घटना के संबंध मे दिये गये । पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे तीन आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि बजरी माफियों द्वारा रॉयल्टी कर्मियों पर हमला कर गाड़ियों में तोड़फोड करने की घटना के संबंध मे दिये गये निर्देशानुसार श्री सुभाषचन्द खोजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी वृत सिवाना के सुपरविजन में श्री सुरेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा प्रकरण मे तीन आरोपीयो को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
घटना का विवरण :-
दिनांक 13.07.2023 को रात्रि में कस्बा सिणधरी कौशलु चौराहा पर बजरी माफियों द्वारा रॉयल्टी कर्मियों पर हमला कर गाड़ियों में तोड़फोड़ कर दहशत फैलाकर रॉयल्टी कर्मचारियों के साथ मारीपीट करने के संबंध मे रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान शुरू किया गया।
कार्यवाही पुलिसः-
श्रीमती नीरज शर्मा पुलिस उप अधीक्षक वृत सिवाना द्वारा गहन अनुसंधान करते हुए दिये गये निर्देशानुसार श्री सुरेन्द्र कुमार उ.नि. पुलिस थाना सिणधरी मय पुलिस टीम द्वारा तीन आरोपियों 1.प्रभूराम पुत्र धर्माराम जाति जाट निवासी अमरपुरा 2. मुकेश कुमार पुत्र गोरधनराम जाति जाट निवासी डांगेवा, लुणा कलां 3. रमेश उर्फ रामाराम पुत्र चौखाराम जाति जाट निवासी निम्बली, रामदेवरा को गिरफ्तार किया जाकर दिनांक 26.07.2023 को पेश अदालत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भिजवाया गया।
पुलिस टीम :-
1. श्रीमती नीरज शर्मा वृताधिकारी वृत सिवाना
2. श्री सुरेन्द्र कुमार उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना सिणधरी
3. श्री बांकाराम हैड कानि. 684
4. श्री उदाराम कानि. 1203
5. श्री लाभुराम कानि. 526
6. श्री भंवराराम कानि. 1751
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें