BADMER NEWS लम्बे समय से फरार 03 आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता
![]() |
Success-in-arresting-03-absconding-accused-for-a-long-time |
BADMER NEWS लम्बे समय से फरार 03 आरोपीयो को गिरफ्तार करने मे सफलता
बाड़मेर ( 26 जुलाई 2023 ) BADMER NEWS बाड़मेर जिले के बालोतरा में वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान मे कार्यवाही हेतु दिये गये बालोतरा पुलिस के नेतृत्व में अलग-अलग टीमो का गठन कर टीमो द्ववारा कार्वाही करते हुए मादक पदार्थ जा की तस्करी मे लिप्त एक वर्ष से वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार किया गया है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वांछित अपराधियो की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान मे कार्यवाही हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सुभाषचंद खोजा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालोतरा व ंश्रीमती निरज शर्मा, वृताधिकारी वृत बालोतरा के सुपरविजन मे श्री उगमराज सोनी नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा के नेतृत्व में अलग-अलग टीमो का गठन कर टीमो द्ववारा अथक प्रयास कर मुखबीरी व आसूचना का संकलन कर मादक पदार्थ जा की तस्करी मे लिप्त एक वर्ष से वांछित आरोपी महेन्द्र कुमार पुत्र जगदीश कुमार जाति मीणा निवासी अजयपुरा, सिरोही रोड़ पिण्डवाडा जिला सिरोही व महिला के विरूद्व अपराध मे साल भर से वांछित आरोपीगण ब्रजलाल उर्फ रमेश मायला पुत्र गेनाराम जाति जाट निवासी सनावड़ा पुलिस थाना सदर बाड़मेंर व पुरखाराम उर्फ पुक्कु सारण पुत्र राजुराम जाति जाट निवासी जूनेजो की बस्ती शिव पुलिस थाना शिव को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की।
पुलिस टीम :-
1. श्री उगमराज सोनी निपु थानाधिकारी पुलिस थाना बालोतरा।
2. श्री गणेशाराम हैड कानि0 807 पुलिस थाना बालोतरा।
3. श्री गुमाननाथ हैड कानि0 898 पुलिस थाना बालोतरा।
4. श्री तुलछाराम कानि. 68 यातायाता शाखा बालोतरा।
5. श्री मनोहरलाल कानि. न. 958 पुलिस थाना बालोतरा।
6. श्री रूपाराम कानि. न. 1229 पुलिस थाना बालोतरा।
7. श्री मेघाराम कानि. न. 1382 पुलिस थाना बालोतरा।
8. श्री दीपक कानि. न. 1219 पुलिस थाना बायतु।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें