05 किलो 250 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
![]() |
01-accused-arrested-after-recovering-05-kg-250-grams-of-illegal-doda-poppy |
05 किलो 250 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
रामसीन ( 30 अगस्त 2023 ) जालौर जिले में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत दिनांक 29.08.2023 को आबादी मोदरा में बासडा धनजी चौराया स्थित होटल से कब्जे से 05 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व 105 ग्राम अफीम दूध बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
थानाधिकारी रामसीन सरोज बैरवा ने बताया कि श्रीमती मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री हिम्मत चारण वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्रीमती सरोज बैरवा थानाधिकारी रामसीन मय जाब्ता द्वारा दिनांक 29.08.2023 को आबादी मोदरा में बासडा धनजी चौराया स्थित होटल से आरोपी भागीरथराम पुत्र श्री चैनाराम जाति विश्नोई निवासी मीरपुरा पुलिस थाना करडा हाल मोदरा के कब्जे से 05 किलो 250 ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त व 105 ग्राम अफीम दूध बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्रीमती सरोज बैरवा थानाधिकारी
2. श्री सुरेन्द्रसिंह सउनि
3. श्री रामनिवास कानि 287,
4. श्री थानसिंह कानि 312,
5. श्री जबरूदीन चालक कानि 729 पुलिस थाना रामसीन ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें