अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही , अवैध बजरी से भरा एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त 01 आरोपी को गिरफ्तार किया
![]() |
A-tractor-trolley-full-of-illegal-gravel-seized-01-accused-arrested |
अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही , अवैध बजरी से भरा एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त 01 आरोपी को गिरफ्तार किया
जसवतंपूरा ( 26 अगस्त 2023 ) जालोर जिले के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत काईवाही करते हुए जसवंतपुरा के द्वारा अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही , अवैध बजरी से भरा एक ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त 01 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है
श्रीमती मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री हिम्मत चारण वृताधिकारी भीनमाल के सुपरविजन मे श्री चन्द्रवीर थानाधिकारी जसवंतपुरा के नेतृत्व में गठित टीम श्री दरियाव खॉ हैडकानि मय जाब्ता द्वारा सरहद पावली से एक फार्माटेक ट्रैक्टर मय बजरी की भरी ट्रोली नम्बर RJ-16, RB-7861 को सरहद पावली से जब्त कर धारा 379 भादस व 4/25 आर्म्स एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर एक अभियुक्त नुरदास उर्फ नरोतमदास पुत्र कालुदास उम्र 20 साल निवासी मुन्थला काबा पुलिस थाना रामसीन जिला जालोर को गिरफ्तार कर अनुसंधान किया जा रहा है। अवैध बजरी परिवहन संबंधी सुचना खनिज विभाग जालोर को दी गयी।
कार्यवाही पुलिस टीम -
1 श्री दरियाव खां हैडकानि
2. श्री लीलाराम कानि,
3. श्री प्रभुदयाल कानि पुलिस थाना जसवुतपुरा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें