सोशल मिडिया पर अवैध हथियार के अपराधियों को फॉलो करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही, एक आरोपी किया गिरफ्तार
![]() |
One-accused-arrested |
सोशल मिडिया पर अवैध हथियार के अपराधियों को फॉलो करने वाले के विरूद्ध कार्यवाही, एक आरोपी किया गिरफ्तार
जालौर ( 26 अगस्त 2023 ) जालौर जिले में सोशल मिडीया पर आपराधिक प्रवृति के लोगों को फॉलो करने एवं अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल कर आम जनता में भय कारित करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत काईवाही करते हुए पुलिस थाना सायला की टीम द्वारा सोशल मिडिया पर नजर रखने के लिए टीम द्वारा आसूचना एकत्रित सोशल मिडिया पर बदमाशान को फोलों करने वाले लोगों की सूचना पर गजेन्द्रसिंह नाम की पहचान करके गिरफ्तार किया गया।
पुलिस थानाधिकारी सायला हुकमगिरी ने बताया कि श्रीमती मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में सोशल मिडीया पर आपराधिक प्रवृति के लोगों को फॉलो करने एवं अवैध हथियारों के साथ फोटो वायरल कर आम जनता में भय कारित करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन में श्री गनीमोहम्मद उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम मय पुलिस थाना सायला की टीम द्वारा सोशल मिडिया पर नजर रखने के लिए टीम द्वारा आसूचना एकत्रित सोशल मिडिया पर बदमाशान को फोलों करने वाले लोगों की सूचना पर गजेन्द्रसिंह पुत्र बलवन्तसिंह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी सायला पुलिस थाना सायला की पहचान की गई। उक्त सूचना पर डीएसटी व थाना हाजा पर गठित टीम द्वारा आसुचना के आधार गजेन्द्रसिंह दस्तयाब कर अन्तर्गत धारा 151,107 सी.आर.पी.सी. के तहत गिरफ्तार किया गया। आरोपी द्वारा कुछ दिनों पूर्व अपनी इन्स्टाग्राम आईडी पर हथियार की फोटो अपलोड किया था।
गिरफ्तार आरोपी:-
गजेन्द्रसिंह पुत्र बलवन्तसिह जाति राजपुत उम्र 20 साल निवासी सायला पुलिस थाना सायला जिला जालोर ।
कार्यवाही पुलिस टीम:-
1. श्री हुकमगिरी थानाप्रभारी,
2. श्री गनीमोहम्मद उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम,
3. श्री मोहनलाल हैडकानि 652, 4. श्री महेशकुमार कानि 1131,
5. श्री सावलाराम कानि 66 पुलिस थाना सायला,
6. श्री नैनाराम कानि 318,
7. श्री मनीषकुमार कानि 854,
8 ओमकार सिंह कानि 329 डीएसटी टीम जालोर,
9. श्री खेमराज कानि 285 जिला विशेष शाखा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें