ट्रक से बैटरीया चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 2 बैटरीया व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकल बरामद
![]() |
Accused-of-stealing-battery-from-truck-arrested |
ट्रक से बैटरीया चोरी का आरोपी गिरफ्तार, चोरी की 2 बैटरीया व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकल बरामद
बाड़मेर ( 24 अगस्त 2023 ) बाड़मेर जिले में सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये पुलिस टीम द्वारा चोरी के प्रकरण मे मुलजिम चैलाराम को गिरफतार कर उसके कब्जा से चोरी की दो बैटरीया व घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकल बरामद करने मे की सफलता हासिल की गयी है।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि जिले में सम्पति संबंधी अपराधो की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु दिये गये निर्देशानुसार श्री सत्येन्द्रपाल सिंह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाड़मेर, श्री सुखराम विश्नोई, वृताधिकारी वृत चौहटन के सुपरविजन मे श्री सुरजभानसिंह उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर के नेतत्व मे श्री बाबुलाल हैड मय पुलिस टीम द्वारा चोरी के प्रकरण मे मुलजिम चैलाराम को गिरफतार कर उसके कब्जा से चोरी की दो बैटरीया व घटना मे प्रयुक्त वाहन मोटरसाईकल बरामद करने मे की सफलता हासिल की गयी।
घटना का विवरण-
कार्यवाही पुलिसः-
श्री सुरजभान सिह उ.नि थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर के नेतत्व मे श्री बाबुलाल हैड कानि मय पुलिस टीम द्वारा आसुचना व मुखबिरी इतला पर संदिग्ध आरोपी चैलाराम पुत्र सावलाराम जाति देवासी निवासी सिहानिया पुलिस थाना सेडवा को दस्तयाब कर पुछताछ की गयी तो उक्त गाड़ी से दो बैटरीया चुराना स्वीकार किया जिस पर आरोपी चैलाराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से दो बैटरीया व घटना मे प्रयुक्त मोटरसाईकल को जब्त करने मे सफलता हासिल की गई।
पुलिस टीमः-
01.श्री सुरजभानसिंह उ.नि.ु थानाधिकारी पुलिस थाना बाखासर
02.श्री.बाबुलाल हैड कानि 804 पुलिस थाना बाखासर
03.श्री रमेश कानि 1453 आसुचना अधिकारी पुलिस थाना बाखासर (विशेष भुमिका )
04.श्री जगदीश कानि 1193 पुलिस थाना बाखासर
05.श्री ओमप्रकाश कानि 225 पुलिस थाना बाखासर
06.श्री श्रवण कुमार कानि 1831 पुलिस थाना बाखासर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें