SANCHORE NEWS सांचौर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों होगी कार्वाही
Action-will-be-taken-against-those-who-share-provocative-posts-on-social-media-in-Sanchore |
SANCHORE NEWS सांचौर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों होगी कार्वाही
सांचौर ( 9 अगस्त 2023 ) SANCHORE NEWS सांचौर में सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट शेयर करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। जिसे लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और ऐसे आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
सांचौर थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि सांचौर में लक्ष्मण देवासी हत्या कांड के बाद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भड़काऊ पोस्ट वायरल करने के मामले में गणेशाराम पुत्र वरधाराम जाति देवासी निवासी दूठवा तहसील चितलवाना ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमें उसने बताया कि सांचौर में लक्ष्मणराम पुत्र वीरमाराम नागोलड़ी की गोली मारकर की गई हत्या के विरोध में 8 अगस्त को 36 कौम के लोगों द्वारा सीएचसी सांचौर के सामने विरोध प्रदर्शन किया जा रहा था।
इस दौरान महादेव बस वेडिया टू मुंबई 1204 वाट्सअप ग्रुप में महेश रेबारी ने अपने मोबाइल नम्बर से चार अलग-अलग वॉईस रिकॉर्डिंग डाली। इन पांच वॉइस रिकॉर्डिंग 4 सेकेंड, 17 सेकेंड 13 सेकेंड और 19 सेकेंड को बारी-बारी से सुना गया। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा लक्ष्मणराम और उसकी जाति व समुदाय के प्रति घृणित शब्दों का प्रयोग कर जातियों व समुदायों के बीच भड़काने का प्रयास कर रहा था। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार वॉइस रिकॉर्डिंग भेजने वाले की पहचान कर ली गई है। अब उसकी तलाश की जा रही है।
लक्ष्मण देवासी हत्याकांड के बाद जाति समुदाय को लड़ाने के लिए भड़काऊ पोस्ट डाली जा रही थी । जिसको लेकर सांचौर पुलिस ने अपील जारी की है। जिसमें थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह ने बताया कि जाति विशेष को लेकर कोई भी व्यक्ति भड़काऊ पोस्ट सोशल मीडिया में वायरल नहीं करें, अन्यथा पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें