JALORE NEWS मुस्कान प्रकृति का अनमोल उपहार-जैनाचार्य
![]() |
Smile-is-a-precious-gift-of-nature-Jainacharya |
JALORE NEWS मुस्कान प्रकृति का अनमोल उपहार-जैनाचार्य
जालोर ( 10 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर दीप जैन तीर्थ में भंडारी परिवार की ओर से आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास के अंतर्गत गुरुवार को धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री विजय हार्दिक रत्न सुरिश्वर जी ने कहा कि प्रभु महावीर की वाणी अनुभव एवं वेदना से उपजी हुई विश्व कल्याणकारी वाणी है। जिसकी प्रासंगिकता आज के विश्व के लिए सर्वाधिक है।
आचार्य श्री ने कहा कि प्रभु महावीर को छोड़कर बाकी सारे तीर्थंकरों का समय चौथे आरे का था। जिसमें सरल एवं सुनने वाले लोग हुआ करते थे। वह समय इतना कठिन नहीं रहा। मगर प्रभु महावीर का समय पंचम आरे का था जिसमें लोग जटिल थे। उन्हें कल्याणकारी मार्ग दिखाना आसान नहीं था। उन्हें सत्य वाणी समझाना आसान नहीं था।मगर प्रभु महावीर करुणा एवं दया के सागर थे। प्रभु महावीर की वाणी से निकले हुए एक- एक शब्द कल्याणकारी एवं जगत हितकारी हैं। प्रभु महावीर को अपने जीवन काल में अनेक कष्ट एवं उपसर्ग सहन करने पडे। फिर भी उनके हृदय में सबके लिए प्रेम और करुणा का सागर बहता था।
धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनिराज श्री ज्ञान कलश विजय ने कहा कि क्रोध करने से सारी साधना और तपस्या निष्फल हो जाती है। इसलिए हर मनुष्य को क्रोध से बचना चाहिए। क्रोध करने से आपसी संबंध बिगड़ते हैं। हमें आपसी मेलजोल और प्रेम से रहना चाहिए धर्मसभा में दैविका चौधरी , रिकु सोलंकी , जिला महिला कांग्रेस के पुर्व अध्यक्ष राजकँवर भण्डारी , मंधु भण्डारी , सगीता भण्डारी , भीनमाल चातुर्मास मीडिया प्रभारी व वरिष्ट पत्रकार माणक भण्डारी , राकेश मेहता, नेमीचंद जैन, मिडिया प्रभारी हीराचंद भण्डारी , दिलीप भण्डारी , कान्तिलाल भण्डारी इत्यादि सैकड़ों श्रावक श्राविकाएँ मौजूद थे।
मुस्कान मनुष्य जीवन का श्रृंगार
आचार्य श्री हार्दिक रत्न सुरिश्वर जी ने गुरुवार को वन्दना विद्या मंदिर में बाल संवाद किया। बालकों को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि मुस्कान मनुष्य जीवन का अनमोल उपहार है। प्रकृति ने सृष्टि के समस्त जीवो मे से मनुष्य को ही यह उपहार दिया है कि वह हंस सकता है। अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति कर सकता है।इसलिए हमें सदैव प्रसन्नचित्त एवं खुश रहना चाहिए। घर परिवार और समाज में आनंद के साथ जीवन बिताना चाहिए।इस दौरान साध्वी श्री रुचि प्रिया श्री जी एवं परम प्रिया श्री जी ने कहानियों के माध्यम से बच्चों को संस्कारों की शिक्षा दी।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें