एक शिविर में दिल्ली में बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे वांछित फाउंडेशन
Desired-Foundation-distributing-food-at-a-camp |
एक शिविर में दिल्ली में बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे वांछित फाउंडेशन
दिल्ली ( 10 अगस्त 2023 ) दिल्ली में बाढ़ पीड़ितों की मदद में जुटे वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका सुनीता मेहरोत्रा ने कहा कि
दिल्ली के एक शिविर में भोजन वितरित करते वांछित फाउंडेशन के कार्यकर्ता इस समय दिल्ली में यमुना नदी के किनारे बसे मुहल्लों में दो से पांच फुट तक पानी भरा हुआ है। लाखों लोग घर—बार छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर रह रहे हैं। बाढ़ ने इनका सब कुछ खत्म कर दिया है। न घर बचा है, न वस्त्र, न खाना बचा है और न ही पानी। उमस भरी गर्मी ने तो इनका जीवन बहुत ही कठिन बना दिया है। ऐसे हालत में इनकी मदद के लिए कई गैर—सरकारी संगठन आए हैं। इनमें एक है वांछित फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका सुनीता मेहरोत्रा के नेतृत्व में सिग्नेचर ब्रिज, जैतपुर, मयूर विहार यमुना खादर जैसे स्थानों पर बाढ़ पीड़ितों के लिए शिविर लगाए हैं। इन शिविरों में पीड़ितों को भोजन, पानी, दवाई और जीवनोपयोगी अन्य सामग्री नि:शुल्क बांटी जा रही है। सिग्नेचर ब्रिज के पास बने शिविर वांछित फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने सिग्नेचर ब्रिज के पास यमुना नदी के किनारे बसाया था। इन लोगों के रोजगार की भी व्यवस्था की गई थी, लेकिन बाढ़ ने सब समाप्त कर दिसा है। अब एक बार फिर से ये बेचारे बाढ़ से बेघर हो गए हैं। फिलहाल इनके लिए रोड के किनारे तंबू की व्यवस्था की गई है। वांछित फाउंडेशन ने इन्हें फिर से बसाने के लिए लोगों से सहयोग करने की अपील भी की है।
वांछित फाउंडेशन ने अपील जारी करते हुए लिखा है— ” आओ चलें – अपनों की ओर ” दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज के नीचे रह रहे क़रीब 100 परिवारों की झुग्गियाँ इस बाढ़ में बह चुकी हैं। उन्हें पुनः बनाने व पीड़ित परिवारों के पुनर्वास की योजना सेवा भारती ने बनाई है।
आवश्यक सामान : लक्कड़, बल्ले, बांस, तिरपाल, लोहे की तार, कीलें, हथोड़ी, सोलर लाइट आदि।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें