AAHORE NEWS अनुजा निगम ऋण जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन
Anuja-Nigam-loan-awareness-camp-organized |
AAHORE NEWS अनुजा निगम ऋण जागरूकता कैंप का हुआ आयोजन
आहोर ( 11 अगस्त 2023 ) AAHORE NEWS राजस्थान अनुसूचित जाति, जनजाति वित्त एवं विकास निगम निर्देशानुसार आज पंचायत समिति आहोर के वीडियो कांफ्रेंसिंग हाल में अनुजा निगम ऋण जागरूकता कैंप का आयोजन विकास अधिकारी मंछाराम माधव,सहायक सांख्यिकी अधिकारी जालोर दिनेश कुमार,कुलदीप माली सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग,विनोद माथुर सेवानिवृत अनुजा निगम,कानाराम सिंघल राजीव गांधी युवा मित्र के नेतृत्व में आयोजित हुआ।
राजीव गांधी युवा मित्र कानाराम सिंघल ने बताया कि राष्ट्रीय अनुजा निगम ऋण योजना के तहत अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,ओबीसी दिव्यांग,सफाई कर्मचारी लोगों को राष्ट्रीय अनुजा निगम ऋण योजना के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि आप स्वयं निगम एस.एस.ओ.आई.डी.के व emita के माध्यम से आवेदन कर सकते है जिससे 50,000 सब्सिडी की रिहायत मिलेगी।आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें