JALORE NEWS राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन समारोह
![]() |
Closing-Ceremony-of-Rajiv-Gandhi-Rural-Olympic-Games |
JALORE NEWS राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन समारोह
जालोर ( 11 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS दिनांक 10.08.2023 को राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का समापन समारोह राउ मा वि दांतीवास में आयोजित किया गया। सभी खेल शांतिपूर्ण तरीके से करवाए गए में जिसमें जालाराम प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी खेलों पर शांतिपूर्ण व्यवस्था के साथ संपूर्ण खेल प्रेमी ने अपनी अनुशासन का परिचय दिया और खेल की भावना से खेला गया जिसमें कबड्डी खो-खो वॉलीबॉल रस्साकशी अन्य खेलों का आयोजन किया गया।
जिसमें वं मोमेंट तो देकर खिलाड़ी को उत्साहित किया और उनकी खेलने का तरीके के तौर पर विरमाराम पीटीआई ने गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए पूरी पूरी व्यवस्था को देखकर अपना परिचय दिया
जिसमे सरपंच प्रतिनिधि विजय राणा राणा उप सरपंच श्री अर्जुन चौधरी भरत गुलशन मीडिया प्रचारक जालौर वजा राम चौधरीकिशनाराम जांगु प्रधानाध्यापकओम प्रकाश बिश्नोई जगदीश कुमार प्रधानाध्यापक सहदेवजी किशनलाल सारण दिलीप कुमार रमेश कुमार राणा अध्यापक हंजाराम राणा सरवन ट्रेलर मनोहर लाल बिश्नोई रमेश कुमार कनिष्ठ लिपिक गोपी लाल सैन न नागजीराम चौधरी तथा गांव के गणमान्य नागरिको की देखरेख में आयोजित किया जाएगा। सभी खेल प्रेमी एवं विद्यालय परगना के सभी छात्र-छात्राएं एवं बड़े बुजुर्ग के एवं समस्त ग्राम वासी मौजूद रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें