SIROHI NEWS वायर चोर करते हुए तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
![]() |
Three-accused-arrested-while-stealing-wire |
SIROHI NEWS वायर चोर करते हुए तीन आरोपी को किया गिरफ्तार
सिरोही ( 11 अगस्त 2023 ) SIROHI NEWS जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में बृजेश कुमार सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व अचलसिह देवडा आरपीएस वृताधिकारी वृत आबूपर्वत के सुपरवीजन में प्रवीण कुमार निपु थानाधिकारी पुलिस थाना आबूरोड सदर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा कृष्णा विलास, सरहद मुदरला में स्थित पांच मंजिला बिल्डिंग में वायर चोरी के आरोप में अभियुक्त अर्जुन उर्फ शेट्टी, बिजाराम उर्फ विजय व कन्हैयालाल गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
घटना का विवरण :-
दिनांक 08.08.2023 को प्रार्थी दिनांक 08.08.2023 को प्रार्थी अर्जुनपुरी पुत्र भंवरपुरी जाति गोस्वामी निवासी शंकर वाटिका, रतनपुरा रोड जालोर पुलिस थाना कोतवाली जालोर हाल कृष्णा विलास मुदरला पुलिस थाना आबूरोड सदर जिला सिरोही ने उपस्थित थाना होकर दर्ज कराया कि मेरे सेठजी कि एक पांच मंजिला ईमारत बन रही है जिसमें में स्वयं ईमारत की देखभाल करता हूँ दिनांक 06.08 2023 में किसी कार्य कि वजह बाहर गया था । फिर में उसी दिन वापस समय 10 से 11 बजे सुबह वापस आया अर्जुन जोगी निवासी मानपुर कन्हैया जोगी निवासी भारजा तथा बिजाराम जोगी निवासी भारजा तीनो जने हमारे बिल्डींग के बाहर निकल रहे थे जिनको मैंने व किशन देवासी निवासी दातरोई ने आवाज देकर रुकने का कहा तो नहीं रुका तथा उनके पास कन्धे पर प्लास्टीक के कट्टे में कुछ सामान था जो लेकर भाग गये उसके बाद मैने व किशन देवासी ने उपर जा कर देखा तो बिल्डींग कि द्वितीय मंजिल कि वाईरींग टूटी हुई थी तथा अन्दर बिजली वाईरींग नही थी जो हमारी बिल्डींग मै अर्जुन, बिजाराम, कन्हैया जोगी ने बिजली की वाइरिंग तोड़कर निकाल कर चोरी कर ले गये है।
गिरफ्तार अभियुक्त
1. अर्जुन उर्फ शेट्टी पुत्र हंसा जाति जोगी, उम्र 26 साल पैशा मजदूरी निवासी कृषि मण्डी के पीछे, सरुपगंज पुलिस थाना सरुपगंज जिला सिरोही। 2. बिजाराम उर्फ विजय पुत्र बाबूराम जाति जोगी, उम्र 21 साल, पैशा मजदूरी निवासी भूतनेरी, भारजा, पुलिस थाना रोहीडा जिला सिरोही।
2. कन्हैयालाल पुत्र दिनेश जाति जोगी, उम्र 19 साल, पैशा मजदूरी निवासी भूतनेरी, भारजा, पुलिस थाना रोहीडा जिला सिरोही।
आपराधिक विवरणः-
अभियुक्त अर्जुन उर्फ शेट्टी :- 01. प्रकरण संख्या 58/27.4.21 धारा 143, 457, 380 भादस पुलिस थाना रोहीडा ।
02. प्रकरण संख्या 60 / 23.2.22 व 64 / 25.2.22 धारा 457, 380 पुलिस थाना आबूरोड शहर जिला सिरोही
पुलिस टीम-
1 रमेश कुमार सउनि पुलिस थाना आबूरोड सदर ।
2. बाबुलाल हैड कानि. 603 पुलिस थाना आबूरोड सदर ।
3. देवीसिंह कानि. 156 पुलिस थाना आबूरोड सदर ।
04 अनिल कुमार कानि. 926 पुलिस थाना आबूरोड सदर
05 अमन सोनी कानि. पुलिस थाना आबूरोड रिको ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें