BHINMAL NEWS अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता क्विज में विद्यार्थियों का रहा श्रेष्ठ प्रदर्शन
![]() |
Best-performance-of-students-in-All-India-Financial-Literacy-Quiz |
BHINMAL NEWS अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता क्विज में विद्यार्थियों का रहा श्रेष्ठ प्रदर्शन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 23 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS अखिल भारतीय वित्तीय साक्षरता क्विज़ के जोनल राउंड चंडीगढ़ में आयोजित प्रतियोगिता में स्थानीय विद्यार्थियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा ।
स्थानीय महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेज़ी माध्यम के विद्यार्थी आद्या वाजपाई एवं कपिल सुखाडिया ने राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए तृतीय स्थान प्राप्त किया। भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा यह प्रतियोगिता वित्तीय साक्षरता हेतु राजकीय विद्यालयों के छात्र छात्राओं के लिए संचालित करवाई गई थी । जिसमे स्थानीय विद्यालय के विद्यार्थियों को ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अखिल भारतीय प्रतिस्पर्धा में भाग लेने का अवसर मिला । विद्यालय प्रधानाचार्य कीर्ति वाजपेयी ने बताया कि सभी स्तरों पर स्थानीय विद्यालय के ऋषि शर्मा के सानिध्य में प्रतिभागियों ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें