पुलिस थाना भाद्राजुन द्वारा "विजन दस्तावेज 2030" के मध्यनजर सीएलजी बैठक का आयोजन
CLG-meeting-organized-in-view-of-Vision-Document-2030 |
पुलिस थाना भाद्राजुन द्वारा "विजन दस्तावेज 2030" के मध्यनजर सीएलजी बैठक का आयोजन
भाद्राजुन ( 30 अगस्त 2023 ) थानाधिकारी भाद्राजुन द्वारा आज दिनांक 30.08.2023 को विजन दस्तावेज 2030 व रक्षा बंधन पर्व के मध्यनजर थाना स्तर पर मनोनित सीएलजी सदस्य, शांति समिति सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक दल व वरिष्ठ नागरिकों की बैठक का आयोजन किया गया।
श्रीमती मोनिका सैन जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री मुकेश चौधरी वृताधिकारी आहोर के सुपरविजन में श्री जीतसिंह थानाधिकारी भाद्राजुन द्वारा आज दिनांक 30.08.2023 को विजन दस्तावेज 2030 व रक्षा बंधन पर्व के मध्यनजर थाना स्तर पर मनोनित सीएलजी सदस्य, शांति समिति सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक दल व वरिष्ठ नागरिकों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें थाना स्तर पर मनोनित सीएलजी सदस्य, शांति समिति सदस्य, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक दल व वरिष्ठ नागरिको ने बैठक में भाग लिया।
जिनके द्वारा पुलिस विजन दस्तावेज 2030 के संबंध में अपने-अपने विचार प्रस्तुत कर सुझाव दिये गये एवं थानाधिकारी द्वारा उक्त विचारों का स्वागत कर सुझाव पुस्तिका में सुझावों का अंकन किया जाकर रक्षा बंधन, के दौरान थाना हल्का क्षेत्र में शांति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा पर्व को कृष्णा जन्माष्टमी शांति पूर्वक आपसी सौहार्दभाव व भाईचारे के साथ मनाने की अपील की जाकर बैठक का विसर्जन किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें