Good news for railway passengers खुशखबरी जालौर वासियों , भावनगर और हरिद्वार के बीच नया ट्रेन चलेगी
![]() |
Good-news-Jalore-residents-new-train-will-run-between-Bhavnagar-and-Haridwar |
Good news for railway passengers खुशखबरी जालौर वासियों , भावनगर और हरिद्वार के बीच नया ट्रेन चलेगी
जालौर ( 31 अगस्त 2023 ) Good news for railway passengers : जालौर JALORE जिले के वासियों को भारतीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने एक और बड़ी सौगात दी है. JALORE जालौर में एक और नया ट्रेन को मंजूरी मिली है. भावनगर और हरिद्वार के बीच ट्रेन सेवाओं की शुरूआत के संबंध में कनेक्ट डब्ल्यूआर का पत्र संख्या टी.582/12/15 (नई ट्रेन) दिनांक 22.08.2023 मंत्रालय रेलवे ने भावनगर और हरिद्वार एक्सप्रेस के बीच निम्नलिखित सार समय पर ट्रेन सेवाओं की शुरूआत को मंजूरी दे दी गए है।
जिससे जालोर जिले Jalore वासियों को अब राहत मिलने की संभावना है । यहाँ ट्रेन टैन नम्बर 09271/72 स्पैशल भावनगर से हरिद्वार टैन भावनगर से 04-09-2023 को रवाना।होकर 05-09-2023 को सुबह जालोर 5 बजकर 55 मिनट पर आयेगी और अगले दिन हरिद्वार पहुचेगी। भावनगर से 20.20 (सोमवार) ( 8 : 20 मिनट पर रवाना होकर अगले दिन जालौर सुबह जालोर 5 बजकर 55 मिनट पर आयेगी यहाँ से रवाना होकर वहाँ अगले दिन बुधवार को हरिद्वार एक्सप्रेस 3:45 बजे पहुंचे गए।
इस बीच में भीलाडी 3:30 बजे और 6-7 बजे हिसार से होकर हरिद्वार एक्सप्रेस पहुंचे गयी और वही अगले दिन हरिद्वार एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन से गुरूवार को 3 बजे रवाना होकर 3-4 बजे हिसार से होकर भीलाडी 5-6 बजे जालौर होकर भावनगर पहुंचे गयी। जिसे जालौर वासियों के लिए एक खुशखबरी है
पश्चिमी राजस्थान के लोगों के लिए राहत की खबर है। उन्हें अगले माह हरिद्वार के लिए एक और नई साप्ताहिक ट्रेन मिलेगी। अभी बाड़मेर-ऋषिकेश ही एकमात्र ट्रेन है। सालभर इसमें प्रतीक्षा सूची लंबी रहती है। नई ट्रेन संचालन से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार ये ट्रेन भावनगर से होकर सिहोर, ढोला, वीरमघाट, मेहसाना, पाटन, भीलड़ी, धनेरा, मारवाड़ भीनमाल, मोदरान, जालोर, समदड़ी, जोधपुर, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, हिसार, राजपुरा, अंबाला कैंट, सहारनपुर, रुडक़ी होते हुए हरिद्वार पहुंचेगी।
यहाँ जानकारी रेलवे बोर्ड उप-निदेशक (कोचिंग) राजेश कुमार ने बताया कि गुजरात वासियों और जालौर वासियों तथा सिरोही के लिए खुशखबरी है । एक नया ट्रेन शुरू किया गया है । देशभर के यात्रियों को कई तरह की सुविधाएं देता है. तो अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway minister ashwini vaishnaw) की ओर से नई सुविधा शुरू की गई है. वहीं बहुत ही जल्दी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा ।वहीं लंबे समय से इस ट्रेन की मांग जालौर वासियों करते आ रहे थे किया हरिद्वार से जालौर के बीच में एक भी कोई ट्रेन नहीं होने से काफी परेशान का सामने करना पडा रहा था और लम्बे समय से इसकी मांग भी चला रहीं थी जिसकों ध्यान में रखते हुए नया ट्रेन की भारतीय रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव की ओर से एक बड़ी सौगात दी गई है। जिसके बाद में वही रेल मंत्री का धन्यवाद व्यक्त किया गया ।
यहाँ से होकर गुजरेगी ट्रेन
यहां से होकर नई ट्रेन गुजरेगी और इस रूट पर ट्रेन चलेगी जाएगी पश्चिमी राजस्थान के लोगों के लिए राहत की खबर है। उन्हें अगले माह हरिद्वार के लिए एक और नई साप्ताहिक ट्रेन मिलेगी। अभी बाड़मेर-ऋषिकेश ही एकमात्र ट्रेन है। सालभर इसमें प्रतीक्षा सूची लंबी रहती है। नई ट्रेन संचालन से हरिद्वार जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार यहाँ
![]() |
प्रेस नोट |
भावनगर , पारा , सिरोही, दौला, लिम्बडी, सुरेंद्रनगर गेट, वीरमगाम, महेसाणा, पाटन, भीलड़ी, धानेरा, मारवाड़, भीनमाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदड़ी, जोधपुर, डेगाना, छोटी खाटू, डीडवाना, लाडनूं, सुजानगढ़, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, हिसार, जाखल, सुनाम उधम सिंह वाला, धूरी, पटियाला, राजपुरा, अम्बाला, कैंट, सहारनपुर, रूड़की , हरिद्वार पहुंचे
समय रहेगा
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें