AAHORE NEWS 14 साल से फरार वांछित आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही एक आरोपी को गिरफ्तार किया
![]() |
Criminal-carrying-reward-of-Rs-1000-arrested |
1 हजार रूपये का ईनामी अपराधी गिरफ्तारी- Criminal carrying reward of Rs 1,000 arrested
आहोर ( 14 अगस्त 2023 ) AAHORE NEWS जालोर जिले द्वारा चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस थाना आहोर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 14.08.2023 को पुलिस थाना आहोर के 14 वर्ष पुराने बलात्कार के प्रकरण में वांछित एक हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। जिसके खिलाफ अभियुक्त एक आरोपी को बलात्कार जैस गंभीर मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी की गई।
आहोर थानाधिकारी चम्पाराम ने बताया कि श्रीमती मोनिका सैन पुलिस अधीक्षक जिला जालौर के निर्देशन में चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री मुकेश चौधरी वृताधिकारी, वृत आहोर के सुपरविजन में श्री चम्पाराम निरीक्षक पुलिस थानाधिकारी पुलिस थाना आहोर के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 14.08.2023 को पुलिस थाना आहोर के 14 वर्ष पुराने बलात्कार के प्रकरण में वांछित ईनामी अभियुक्त मकाराम उर्फ रवि भारती को गिरफ्तार किया गया। बलात्कार जैस गंभीर मामले मे अभियुक्त की गिरफ्तारी नही होने पर जिला पुलिस अधीक्षक जालोर द्वारा उक्त
अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये वर्ष 2021 में एक हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था।
घटना का विवरण:-
प्रकरण मे अभियुक्त मकाराम पुत्र गिरधारी लाल जाति देवासी निवासी खुटाणी पुलिस थाना रोहिट जिला पाली वर्ष 2009 में प्रकरण के दर्ज होने के बाद से ही अपनी सकुनत से फरार होकर पुलिस की गिरफ्तारी से बचने के लिये साधु बनकर मंदिरों में घुमने लगा। पिछले कई वर्षो से वह मुण्डारा जिला पाली क्षेत्र में एक मंदिर में पूजारी बनकर रह रहा था तथा गिरफ्तारी से बचने के लिये अपना वास्तविक नाम पता बदलकर रवि भारती चैला ओमभारती निवासी मुण्डारा कर लिया और रिकॉर्ड में भी इसी नाम से पहचान दस्तावेज तैयार करवा लिये।
थाना पुलिस द्वारा उक्त प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आसूचना संकलन कर उक्त फरार ईनामी अभियुक्त मकाराम के बारे मे जानकारी प्राप्त की गई तथा उसकी मौजूदगी का पता लगाकर पुलिस टीम द्वारा दस्तयाब किया गया।
पुलिस टीम -
1. श्री वजाराम हेड कानि 376 पुलिस थाना आहोर
2. श्री भगवतसिंह हेड कानि 232 पुलिस थाना आहोर 3. श्री रमेश कुमार कानि 490 पुलिस थाना आहोर ।
4. श्री सुरेश मेन्सन कानि 825 पुलिस थाना आहोर ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें