विशाल तिरंगा रैली में उमड़ा जनसैलाब , सर्व समाज ने किया रैली का भव्य व एतिहासिक स्वागत
![]() |
Godavari-Arya-Girls-Higher-Secondary-School-Shala-Ghosh-Band-welcomed-while-leading-the-tricolor-rally |
गोदावरी आर्य बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाला घोष बैंड ने तिरंगा रैली की अगुवानी करते हुए स्वागत किया - Godavari Arya Girls Higher Secondary School Shala Ghosh Band welcomed while leading the tricolor rally
ब्यावर ( 14 अगस्त 2023 ) देश के अमृतकाल में प्रवेश करने की पूर्व संध्या पर ब्यावर भाजपा द्वारा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा के नेतृत्व में निकाली विशाल तिरंगा रैली में उमडे जन सैलाब ने शहर में देशभक्ति के ज्वार को उफान पर ला दिया। दोपहर से ही सजे-धजे मुख्य चौराहों पर लगे डीजे राष्ट्र-भक्ति की धुन बिखेर रहे थे जो आने-जाने वालों को थिरकने को मजबूर कर रहे थे। दोपहर 2 बजे से गिब्ब्सन होस्टल में गांव व शहर चारो दिशाओ से तिरंगे दुपहिया वाहनों की टोलिया ढोल-धमाको के साथ सभी दिशाओं से आने लगी तो शहर की फिजां देखने लायक थी।
गिब्सन होस्टल से तिरंगा रैली का नेतृत्व कर रहे भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष व पूर्व विधायक देवीशंकर भूतड़ा की अगुवाई में तिरंगा रैली रवाना हुई तो चारो और देशभक्ति के नारों से गिब्सन होस्टल गुंजायमान हो गया।
श्री भूतड़ा के पीछे तिरंगे साड़ियों में माताएं-बहनें थी तो उसके बाद साफा पहने पूर्व सैनिक थे। उसके बाद रैली का 1 किमी से ज्यादा लम्बा काफिला था जिसमें हजारो दुपहिया वाहन के साथ सैंकड़ो युवा कार्यकर्ता उत्साह से देशभक्ति के नारे लगा रहे थे। देश भक्ति के नारों व गीतों से सम्पूर्ण शहर को गुंजायमान कर रखा था। रैली के मध्य युवा मोर्चा के कार्यकर्ता पूर्व विधायक श्री भूतड़ा के चेहरें के मुखोटे लगाकर आकर्षण का केंद्र हुए थे।
रैली के स्वागत में पूरा शहर सड़कों पर स्वागत करता नजर आया चाहे समाज हो या संस्था। रंग बिरंगी आतिशबाजी के साथ पुष्प वर्षा की झड़ी लगा दी तो बैंड वालो ने भी अपने प्रतिष्ठान के सामने राष्ट्र धुनों से रैली का स्वागत कर राष्ट्रभक्ति का संदेश दिया। आर्य समाज चौराहें पर आर्य समाज परिवार द्वारा जोरदार स्वागत करते हुए। गोदावरी आर्य बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाला के घोष बैंड ने लोहारन चौपड़ तक अगुवानी कर स्वागत किया इस के साथ ही महावीर इंटरनेशनल, भारत विकाश परिषद, श्री मद भागवत परिवार, माली, अग्रवाल, सिख, सेन, स्वर्णकार, तेलियान, माहेश्वरी, जैन, मुस्लिम समाज सहित क्लोथ मर्चेंट, ग्रीन मर्चेंट के साथ ही अधिवक्ताओं सहित अनेक संस्थाओं ने पुष्प वर्षा के साथ पूर्व विधायक का माला पहनाकर व साफा बंधवाकर स्वागत किया।
रैली के आगे वरिष्ठ नेता जिला महामंत्री पवन जैन, जिला मंत्री करण सिंह रावत, एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष चेतन गोयर, मण्डल अध्यक्ष नरेश मित्तल, सयोंजक नवल मुरारका, बुद्धराज शर्मा, विजय दगदी, सत्येंद्र यादव, रमेश दगदी ने तो मंडल अनुसार सन्तोष रावत, डूंगरसिंह रावत, कानाराम गुर्जर, देवेन्द्रसिंह गोगेला, रामवतार लाटा, नरेश मित्तल, सन्तोष जाग्रत, मुकेश घावरी, डॉ पीएन तोलानी, विक्रांतसिंह रावत, कमांडर दाऊ सिंह भाटी, प्रमोद शर्मा ने मोर्चा संभालेते हुए रैली को व्यवस्थित रखा। युवा मोर्चे की कमान गोलू पहलवान, दीपक चौहान, सुनील रावत के साथ ही अन्य मोर्चो की कमान तारा सोनी, राजेश्वरी यादव, लीला रावत, कंचन देवी रावत, प्रदीप सिंह रावत, दिलीप शर्मा, विपिन गुजराती, प्रकाश माली, ललित आसरवा, रोशन तुंगरिया, जितेंद्र ठठेरा, जितेंद्र सोनी, श्रीकिशन जांगिड़, हिमांशु शर्मा, गौरीशंकर भाटी, रोहित भाटी सहित अनेक नेता व्यवस्थाओ में जमकर सहयोग कर रहे थे। रैली में विधायक शंकर सिंह रावत, सभापति नरेश कनोजिया, उसभापति रिखब खटोड़, पार्षद, जिले व मंडल के पदाधिकारी पैदल उत्साहवर्धन कर रहे थे।
रैली के समापन पर सयोंजक नवलकिशोर मुरारका ने सभी का आभार जताया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें