BAGODA NEWS नांदिया ग्राम पंचायत में देश भक्ति दर्शन कार्यक्रम का किया शुभारंभ
![]() |
Desh-Bhakti-Darshan-program-inaugurated-in-Nandia-Gram-Panchayat |
BAGODA NEWS नांदिया ग्राम पंचायत में देश भक्ति दर्शन कार्यक्रम का किया शुभारंभ
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 14 अगस्त 2023 ) BAGODA NEWS आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राष्ट्र गौरव के रूप में ग्राम पंचायत नांदिया में सरपंच हिंगलाज एम चारण के नेतृत्व में कई देश भक्ति दर्शन कार्यक्रम शुभारंभ किए जा रहे हैं।
सरपंच हिंगलाजदान चारण ने बताया कि हम सबके लिए राष्ट्र प्रथम है और उसके वंदन में सभी का स्मरण है । उसके तहत आजादी के त्यौहार पर हमने 65 फीट ऊंचे पोल पर 12×18 फीट का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाकर देशभक्ति के भाव को हर मन में उज्ज्वलित करने का कार्य किया है । साथ ही वहां हमारे सैना के सम्मान में मिलिट्री कलर गया हैं । वही देशभक्ति दर्शन गलियारे का चित्रण करके राष्ट्र भक्ति के भावों के संचार का कार्य किया जा रहा है । विद्यालय सहित समस्त सरकारी संपत्तियों को राष्ट्रवादी स्वरूप में पेंटिंग का कार्य करने सहित रा. उ. मा. विद्यालय में राष्ट्र व वीर सैनिकों के नाम पट्टिका लगाने का कार्य भी बखुबी कर रहे हैं । विशेष कर आजादी के दोनो राष्ट्रीय उत्सव हमारे ग्राम पंचायत की सरकारी व निजी शिक्षण संस्था सहित केसरी कॉलेज को भी जोड़ते हुए एक ही स्थान पर बड़ी भव्यता से मनाए का सफल प्रयास भी किया जा रहा है ।
इसके लिए मातृ भक्त मुरारदान स्टेडियम का निर्माण कर सभी को एक स्थान पर एकत्र करते हुए अच्छी व्यवस्था की जा रही है । जहां मुरारदान नांदिया स्मृति सेवा संस्थान द्वारा मिष्ठान्न एवं प्रतिभा सम्मान की आजीवन घोषणा के रूप में व्यवस्था की गई हैं। आगामी दिनों विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं के माध्यम से राष्ट्र चेतना के जागरण का कार्य अनवरत किया जाएगा।
बागोडा उप खंड क्षेत्र में नांदिया ग्राम पंचायत से की गई पहल की हर क्षेत्र में चर्चा हो रही है । साथ ही इसका अनुसरण कर कई ग्राम पंचायत भी देश भक्ति दर्शन कार्यक्रम को लागू कर रहे हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें