SANCHORE NEWS सांचौर में दो गुटों में फायरिंग, एक युवक की मौत, घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़
![]() |
Firing-between-two-groups-in-Sanchore-one-youth-died |
SANCHORE NEWS सांचौर में दो गुटों में फायरिंग, एक युवक की मौत, घटनास्थल पर जुटी लोगों की भीड़
सांचौर ( 7 अगस्त 2023 ) SANCHORE NEWS राजस्थान के जालोर जिले को तोड़कर नया जिला बनाया गया सांचौर पहले ही दिन गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. सोमवार को ही सांचौर को जिला बनाए जाने का विधिवत उद्घाटन हुआ था. सुबह सांचौर जिला बना और बाद शाम को ही वहां हुई गैंगवार से लोग सहम गए. यहां गैंगवार में एक शराब कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. हत्या को बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. वारदात के बाद मौके पर भारी तादाद में पुलिस जाब्ता पहुंचा और हालात पर काबू पाया.
पुलिस ने बताया कि शहर के नेशनल हाईवे 68 पर थराद रोड पर पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों में हुई फायरिंग में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर सांचौर पुलिस मौका स्थल पर पहुंची। घटना को लेकर पुलिस द्वारा नाकाबंदी करवाई गई, किंतु बदमाश घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। वारदात में नागोलडी निवासी लक्ष्मण राम देवासी (45) की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक के सिर में तीन फायर किए गए, जिसमें दो गोली सिर में फंस गई। घटना के तुरंत बाद गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हुए युवक को शहर के निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान डीवाईएसपी मांगीलाल राठौड़ ने मौका स्थल पर जाकर परिजनों से बातचीत की, जिसके बाद शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में लाया गया।
चालक के साथ जा रहा था लक्ष्मण
थराद रोड पर सोमवार शाम करीब 5.30 बजे मुख्य चार रस्ता से माखुपुरा की तरफ चालक रमेश के साथ लक्ष्मण गाड़ी में सवार होकर जा रहा था। इस दौरान एक निजी होटल के सामने नेशनल हाईवे पर बदमाशों से सवार गाड़ी ने रुकवाकर साइड की सीट पर बैठे लक्ष्मण देवासी पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी, गाड़ी में सवार होकर आए बदमाशों ने 6 राउंड से ज्यादा की फायरिंग की, जिसमे पांच गोली गाड़ी के आगे वाले कांच पर लगी। वहीं तीन गोली सिर में मारी गई। वहीं दो गोली सिर में फंस गई। जिससे खून बहने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
चालक सुरक्षित
मृतक के साथ गाड़ी चला रहे चालक रमेश देवासी का कहना था कि वह गाड़ी लेकर जब मुख्य चार रास्ता से करीब आधा किलोमीटर चला इस दौरान पीछे से आई गाड़ी ने उनकी गाड़ी को गाड़ी आगे घुमाकर रोक दिया, इस हादसे से वह सहम गया, किन्तु बदमाशों ने उस पर कोई फ़ायरिंग नहीं की।
शाम करीब पांच बजे हुई वारदात
पुलिस के मुताबिक गैंगवार की यह घटना शाम करीब पांच हुई थी. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस उप अधीक्षक मांगीलाल पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो चुके थे. इस पर पुलिस ने पूरे इलाके में नाकाबंदी करवाई लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं लग पाया. पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई हैं. गैंगवार की सूचना के बाद पुलिस के आलाधिकारी अलर्ट मोड पर आ गए हैं.
गैंगवार की वारदात के बाद इलाके में फैली दहशत
गैंगवार के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस पहुंची मौके पर पहुंची तो एक गाड़ी पर गोलियों के निशान मिले. उसके बाद पुलिस को वहां से गोलियों के खोल भी मिल गए. बहरहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है. पुलिस का फोकस इस बात पर भी है कि वारदात को लेकर कोई बवाल नहीं हो. लिहाजा वह हर कदम फूंक-फूंककर रख रही है. वहीं गैंगवार की वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई है.
कार का शीशा तोड़ते हुए गोली सिर में लगी फायरिंग में गोलियां स्कॉर्पियो कार के आगे का शीशा तोड़कर लक्ष्मण देवासी के सिर में जा लगीं। घटना के बाद रमेश गाड़ी को कुछ मीटर तक बैक लेकर आया और घायल लक्ष्मण को प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपियों की तलाश में सांचौर और जालोर में नाकाबंदी करवाई गई है। घटना की जानकारी के बाद हॉस्पिटल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए।
सांचौर डीएसपी मांगी लाल राठौड़ ने बताया- क्षतिग्रस्त गाड़ी को थाने में रखवाया और शव को राजकीय अस्पताल में रखवाया है। हमले के बाद बदमाश बड़सम बाईपास होते हुए भारत माला एक्सप्रेसवे की तरफ भाग गए। यह सड़क आगे बालोतरा की तरफ मिलती है। बदमाशों की तलाश के लिए सांचौर सहित पड़ोसी जिलों में नाकाबंदी करवाई गई है।
कार का शीशा तोड़ते हुए गोली सिर में लगी फायरिंग में गोलियां स्कॉर्पियो कार के आगे का शीशा तोड़कर लक्ष्मण देवासी के सिर में जा लगीं। घटना के बाद रमेश गाड़ी को कुछ मीटर तक बैक लेकर आया और घायल लक्ष्मण को प्राइवेट हॉस्पिटल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। आरोपियों की तलाश में सांचौर और जालोर में नाकाबंदी करवाई गई है। घटना की जानकारी के बाद हॉस्पिटल के बाहर सैकड़ों लोग जमा हो गए।
सांचौर डीएसपी मांगी लाल राठौड़ ने बताया- क्षतिग्रस्त गाड़ी को थाने में रखवाया और शव को राजकीय अस्पताल में रखवाया है। हमले के बाद बदमाश बड़सम बाईपास होते हुए भारत माला एक्सप्रेसवे की तरफ भाग गए। यह सड़क आगे बालोतरा की तरफ मिलती है। बदमाशों की तलाश के लिए सांचौर सहित पड़ोसी जिलों में नाकाबंदी करवाई गई है।
पुलिस द्वारा रिपोर्ट
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें