उचित मूल्य की 7 दिन से दुकानदारों बंद को लेकर खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से बैठक तीसरी बार आयोजित हुई
![]() |
The-meeting-with-Food-Minister-Pratap-Singh-Khachariyawas-was-held-for-the-third-time-regarding-fair-price-shopkeepers-since-7-days |
उचित मूल्य की 7 दिन से दुकानदारों बंद को लेकर खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से बैठक तीसरी बार आयोजित हुई
जयपुर ( 7 अगस्त 2023 ) उचित मूल्य दुकानदारों की 1 अगस्त से कार्य बहिष्कार के सातवें दिन आज खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से बैठक तीसरी बार रही असफल, ₹200 प्रति क्विंटल कमीशन पर बनी सहमति आदेश जारी नहीं होने तक तक लगातार कार्य बहिष्कार रहेगा जारी I
हमारी मांगे नहीं माने जाने पर अनपूर्ण फूड पैकेट किसी भी कीमत पर नहीं किया जाएगा,
राजस्थान के उचित मूल्य दुकानदारों की समस्याओं के समाधान हेतु हमारी मांगे के समक्ष उपस्थित होकर हम अपनी पीड़ा आप को साझा किया गया लेकिन आश्वासन लिखित नहीं दिए जाने पर आज खाद्य मंत्री श्री प्रताप सिंह खाचरियावास जी के साथ हुई बैठक तीसरी बार रही असफल, खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि 2 दिन में राहुल गांधी जी के कार्यक्रम में व्यस्त रहूंगा उसके पश्चात आप के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ माननीय मुख्यमंत्री महोदय के साथ में बैठक की जाएगी I इस दौरान अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा ,वित्त विभाग, शासन सचिव नरेश ठकराल, हेमपुष्पा जी से भी मुलाकात की गई, उनको भी स्पष्ट रूप से कहा गया कि हमारी मांगों पर सहानुभूति पूर्वक विचार नहीं किया जाता है तो अन्नपूर्णा फूड पैकेट किसी भी कीमत पर वितरित नहीं होगा चाहे हमें आत्महत्या करनी पड़े या सरकार कोई भी हथकंडे अपनाए हम डरने वाले नहीं हैं l
इस दौरान राशन डीलर समन्वय समिति के प्रदेश संयोजक डिंपल कुमार शर्मा प्रदेश सलाहकार कैलाश खंडेलवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष मुकेश दीक्षित, जयपुर से संभाग प्रभारी लोकेश शर्मा, बंटी, विजयवर्गीय रतनलाल गुप्ता, मनोज, सहित 11 सदस्य प्रतिनिधि मंडल उपस्थित रहा I
श्रीमान संपादक महोदय से विनम्र आग्रह है कि आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल में राशन डीलरों की 9 सूत्रीय मांगों को लेकर उनकी पीड़ा को स्थान देने की कृपा करें |
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें