BHINMAL NEWS तेल टैंकर में अवैध शराब की तस्करी: भीनमाल में 379 कार्टन शराब जब्त
![]() |
Illegal-liquor-smuggling-in-oil-tanker-379-cartons-of-liquor-seized-in-Bhinmal |
BHINMAL NEWS तेल टैंकर में अवैध शराब की तस्करी: भीनमाल में 379 कार्टन शराब जब्त
भीनमाल ( 19 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS भीनमाल आबकारी पुलिस ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए 379 कार्टून पंजाब निर्मित शराब बरामद की गई है। आबकारी पुलिस ने यह शराब सांचौर नेशनल हाईवे से एक तेल टैंकर में से जब्त की है। आबकारी निरीक्षक सुमित कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि सांचौर नेशनल हाईवे 68 पर तेल टैंकर में अवैध रूप से शराब का परिवहन किया जा रहा है। जिस पर टीम ने दबिश दी, तो 379 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई। हालांकि कार्रवाई की भनक लगते ही आरोपी मौके से फरार हो गए।
तेल टैंकर में हो रहा था अवैध परिवहन
शराब तस्करों ने पुलिस को शक नहीं हो इसके लिए नया आइडिया अपनाया, जिसके तहत तेल टैंकर में शराब को लोड करके परिवहन किया जा रहा था। बरामद की गई शराब अलग अलग ब्रांड की है। जिसमें पंजाब निर्मित शराब सबसे ज्यादा है। आबकारी पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें