JALORE NEWS जिला जालोर में बीएलओ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश व्यापी विभिन्न मांगे को लेकर आंदोलन जारी
In-district-Jalore-agitation-continues-for-various-demands-of-BLO-Shikshak-Sangharsh-Samiti-across-the-state. |
JALORE NEWS जिला जालोर में बीएलओ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश व्यापी विभिन्न मांगे को लेकर आंदोलन जारी
जालोर ( 24 अगस्त 2023 ) जिला जालोर में बीएलओ शिक्षक संघर्ष समिति के प्रदेश व्यापी आंदोलन को जालोर जिले में प्रदेश के सभी शिक्षक संगठनों का समर्थन प्राप्त हो गया है। जिससे राष्ट्र के भविष्य निर्माताओं का यह आंदोलन ओर भी मजबूत हो गया है ।
जालौर ब्लॉक संघ समिति के सदस्य कपिल मुद्गल ने बताया कि बीएलओ शिक्षक संघर्ष समिति को राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) सहित सभी संगठनों ने अपना समर्थन प्रदान किया है। और ये विश्वास दिलाया है कि संगठन बीएलओ संघर्ष समिति कि हर स्तर की लड़ाई में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा । निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिशों के आधार पर शिक्षक को गैर शैक्षणिक कार्यों में नहीं लगाने हेतु कहा गया है ।
परन्तु जिले में बीएलओ के रुप में अधिकांश शिक्षक ही उक्त कार्य को कर रहे है जिस बाबत संघर्ष समिति द्वारा समय-समय पर जिला प्रशासन एवं राज्य सरकार को अवगत करवाया गया था लेकिन स्थिति यथावत रही । उन्होंने बताया कि संघर्ष समिति के इस आंदोलन का मुख्य ध्येय बालक के शिक्षा के मौलिक अधिकार की रक्षा करते हुए उसे गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है । शिक्षक अपना अधिकांश समय बीएलओ कार्य में लगा देता है, शिक्षक पर बीएलओ कार्य थोपकर प्रशासन उसे उसके मूल कार्य से अलग कर रहा जो विधिसम्मत नहीं है ।
मुद्गल ने बताया कि निदेशक महोदय, (प्रा. शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा), राजस्थान, बीकानेर द्वारा भी समय-समय पर इस बाबत निर्देश प्रसारित किये गये है । संघर्ष समिति की जिला कोर कमेटी ने सभी संगठनों का आभार जताते हुए कहा की उनके द्वारा प्रदत्त समर्थन शिक्षा, शिक्षार्थी, शिक्षक एवं राष्ट्र हित में मील का पत्थर साबित होगा,
यह संघर्ष प्रत्येक शिक्षक का है जिसे गैर-शैक्षणिक कार्य में लगा कर उसके मूल कार्य से अलग किया जा रहा । सभी संगठनों के समर्थन के पश्चात जिले के सभी वर्ग के शिक्षक अब संयुक्त रुप से अपनी जायज एवं वाजिब मांग हेतु लाम बद्ध हो गये है, जिससे बीएलओ शिक्षकों के आंदोलन को नई दिशा मिलेगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें