AAHORE NEWS आहोर विधानसभा क्षेत्र के घाणा भोरड़ा गांव की महिलाओं से रूबरू हुई
Met-the-women-of-Ghana-Bhorda-village-of-Ahore-assembly-constituency |
AAHORE NEWS आहोर विधानसभा क्षेत्र के घाणा भोरड़ा गांव की महिलाओं से रूबरू हुई
आहोर ( 24 अगस्त 2023 ) AAHORE NEWS भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू सोलंकी के नेतृत्व में महिला मोर्चा आज आहोर विधानसभा क्षेत्र के घ।णा भोरड़ा गांव की महिलाओं से रूबरू हुई एवं समस्याओं को जाना इसमें बिजली और पानी की समस्या थी और निपटाने का आश्वासन दिया महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा भाजपा से जोड़ने के लिए मिस्ड कॉल अभियान चलाया और काफी संख्या में महिलाओं को सदस्य बनाया महिला को कमल के फूल का मंत्र दिया और कहा कि आप महंगाई राहत कैंप के चक्कर में ना पड़े और फ्री मोबाइल के चक्कर में भी ना पड़े क्योंकि अपने 5 साल तो कांग्रेस सरकार ने खराब कर दिए हैं महिला कोई सुरक्षित नहीं है महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है अब हमको 5 साल बीजेपी में रहना है ।
श्रीमती मंजू सोलंकी ने घर घर जाकर भाजपा की उपलब्धियां गिनाई एवं आगे आने वाले विधानसभा चुनाव में महिलाओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की और ज्यादा से ज्यादा भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की आज आहोर विधानसभा दौरे पर श्रीमती मंजू सोलंकी के साथ मालती बैंन गुजरात विधायक मनीषजी पार्षद पिंकीशर्मा,संतोष कवर, राजेश्वरी कवर, रांची कवर, मंजू कवर, देवी, शैलजा कवर, शिल्पी कवर, शेल कवर, आज की काफी संख्या में महिला मौजूद थी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें