BHINMAL NEWS बकरी पालन प्रदर्शन ईकाई का उदघाटन
Inauguration-of-Goat-Farming-Demonstration-Unit |
BHINMAL NEWS बकरी पालन प्रदर्शन ईकाई का उदघाटन
भीनमाल ( 30 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS भीनमाल के निकटवर्ती देलवाड़ा में बकरी पालन प्रदर्शन इकाई का उद्घाटन किया गया । सचिव जसाराम चौधरी राजस्थान ग्रामीण विकास एवं शिक्षण संस्थान ने बताया कि आज नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित संस्थान द्वारा संचालित बकरी पालन आजीविका एवं उधमिता विकास परियोजना के तहत गांव देलवाड़ा में दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण एवं डेमोंस्ट्रेशन युनिट बकरी पालन प्रदर्शनी कई का उदघाटन कार्यक्रम का आयोजन डां दिनेश कुमार प्रजापत नाबार्ड डीडीएम सिरोही की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि श्री तेज कुमार एलडीएम एसबीआई जालोर सरपंच नानजीराम देवासी एवं डां राव साहेब भोसले राजकीय पशु चिकित्सालय रामसीन की उपस्थिति में सम्पन्न किया गया। जसाराम चौधरी ने सभी मेहमानों, पदाधिकारियों , महिलाओं का स्वागत कर बकरी पालन परियोजना , प्रदर्शन ईकाई, रिफ्रेशर प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई।
डां दिनेश कुमार प्रजापत नाबार्ड डीडीएम सिरोही ने उपस्थित महिलाओं को सम्बोधित करते हुए बकरी पालन के वैज्ञानिक तरीके, बकरी बाड़े बनाने की विधि, रख रखाव, साफ सफाई और बकरी पालन से लाभ के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। तेज कुमार एलडीएम एसबीआई जालोर ने पीएम पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड के तहत 4 प्रतिशत ब्याज दर पर पशुपालकों को बैंक से ऋण लेने की प्रक्रिया, आवेदन पत्र, ऋण की वापसी, दो दिवसीय रिफ्रेशर प्रशिक्षण और बकरी पालन प्रदर्शन ईकाई के उद्देश्य, आवश्यकता और लाभ, स्वरोजगार की स्थापना पर विस्तार से जानकारी दी है। श्रीमान भरत जी आरएमजीबी शाखा प्रबंधक भरूड़ी ने महिलाओं को प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा और जीवन ज्योति बीमा योजना, बैंक द्वारा संचालित बैंक ऋण योजना एवं बचत योजनाओं की जानकारी दी गई साथ ही बकरी पालन आजीविका एवं उधमिता विकास परियोजना से जुड़ी सभी महिलाओं को प्रधानमंत्री पशुपालन किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण देने का भरोसा दिया।
श्री नानजीराम देवासी सरपंच भरूड़ी ने सभी अतिथियों और उपस्थित महिलाओं का अभिनन्दन कर कार्यक्रम में भाग लेने हेतु आभार प्रकट किया और महिलाओं को बकरी पालन हेतू प्रशिक्षण देकर बैक के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने, बकरी पालन प्रदर्शन ईकाई स्थापन कर स्वरोजगार से जोड़ने हेतु नाबार्ड और राजस्थान ग्रामीण विकास एवं शिक्षण संस्थान को धन्यवाद प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर संस्था के महेन्द्र चौधरी, वित्तीय साक्षरता केंद्र से डॉ रमजान मेहर, 30 महिलाओं के साथ ग्रामीण उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें