SAYLA NEWS 280 ग्राम अवैध अफीम का दुध व 710 ग्राम विनिर्मित अफीम का दुध बरामद कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
01-accused-arrested |
SAYLA NEWS 280 ग्राम अवैध अफीम का दुध व 710 ग्राम विनिर्मित अफीम का दुध बरामद कर 01 आरोपी को किया गिरफ्तार
जालौर ( 30 अगस्त 2023 ) SAYLA NEWS जालौर जिले में जिले में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी व तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत पुलिस थाना सायला के द्वारा काईवाही करते हुए दबीश देकर अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध 280 ग्राम व 710 ग्राम विनिर्मित अफीम का दूध बरामद कर आरोपी मनाराम को गिरफ्तार किया ।
सायला पुलिस थानाधिकारी हुक्मगिरी ने बताया कि श्रीमती मोनिका सैन जिला पुलिस अधीक्षण जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी व तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी जालोर के सुपरविजन श्री हुक्मगिरी थानाधिकारी सायला मय जाब्ता द्वारा दिनांक 29.08.2023 को मुखबिर की ईतलानुसार सरहद पोषाणा में आरोपी मनाराम पुत्र पीराराम जाति रेबारी उम्र 55 साल निवासी पोषाणा के रहवासीय ढाणी पर दबीश देकर अवैध मादक पदार्थ अफीम का दूध 280 ग्राम व 710 ग्राम विनिर्मित अफीम का दूध बरामद कर आरोपी मनाराम को गिरफ्तार किया जाकर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम :-
1. श्री हुक्मगिरी थानाधिकारी,
2. श्री बाबुलाल हैडकानि 385,
3. श्री राजेन्द्र कुमार कानि 163,
4. श्री ओमप्रकाश कानि 218
5. श्री सांवलाराम कानि 66,
6. श्री गणपत कानि 1001,
7. श्री हरिराम कानि 754,
8 श्री बालुराम कानि 316 पुलिस थाना सायला ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें