वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप के आठ वर्ष पूरे होने पर स्नेह मिलन समारोह किया आयोजित
![]() |
Invaluable-contribution-of-the-group-in-social-service-and-social-concern |
समाज सेवा और सामाजिक सरोकार में ग्रुप का रहता है अमुल्य योगदान - Invaluable contribution of the group in social service and social concern
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
सिरोही ( 7 अगस्त 2023 ) स्थानीय पणिहारी गार्डन में वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप के आठ वर्ष पूर्ण होने पर भव्य स्नेह मिलन समारोह का आयोजित किया गया ।
स्नेह मिलन समारोह में विधायक व मुख्यमंत्री सलाहकार संयम लोढ़ा, जिला कलेक्टर डॉ भंवरलाल, जिला पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी, सेबी के पूर्व निदेशक लक्ष्मण संघवी, वाईस ऑफ ग्रुप के संरक्षक जीरावला तीर्थ के अध्यक्ष तथा मोन्टेक्स ग्रुप के एमडी रमणभाई जैन, राजहंस ग्रुप चैन्नई के एमडी विमल शाह, माॅ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रवीणभाई जैन, राजेश जैन, आ रके ट्रस्ट बैगलूरू के चेयरमैन रमेश पी शाह, रेडीमेट व्यवसाय टोरसो ग्रुप के एमडी शंकरलाल व समरथमल माली आदि ने अपने विचार रखे । उन्होंने कहा कि मातृभूमि में आम जन को मूल भूत सुविधाएं मिलनी चाहिए और उसमें सरकार का हमें हाथ बंटाना है। अतिथ्यो का माला साफा, शाल व स्मृति चिन्ह देकर भव्य स्वागत किया गया।
संस्थापक सदस्य व पावापुरी ट्रूस्ट के मैनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने ग्रुप के सामाजिक सरोकार के कार्यो को विस्तार से सदन के समक्ष रखा । जैन ने बताया कि इस ग्रुप की लगन, विश्वशनियता व जनप्रतिनिधियों व एडमिनिस्ट्रेशन की सकारात्मक सोच से 28 करोड़ के कार्य करवाने का कार्य हाथ में ले रखा है ।
समारोह में मुख्यमंत्री के सलाहकार संयम लोढा ने कहा कि 28 करोड़ के कार्यो में से 13 करोड़ के कार्य के पी संघवी परिवार ने कम्प्लीट कर दिये हैं । रेवदर कालेज में 800 से अधिक स्टूडेंट्स 70 साल बाद उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे है । सिरोही लाँ कालेज बनकर तैयार हो चुका है । कालन्द्री संघवी फूलचंद हीराचंद व कैलाशनर में टोरसो ग्रुप ने भी काम शुरू कर दिया। कालन्द्री में बालिका स्कूल का नया भवन बनाने का कार्य अंतिम चरणों में है।
विधायक संयम लोढा ने पणिहारी गार्डन में वाइस ऑफ सिरोही सोशयल वाहटशॉप ग्रुप के स्नेह मिलन समारोह में अपने खुले विचार रखते हुए कहा कि मेरी जानकारी देश में यह पहला वाहटशॉप ग्रुप है । जिसने अपने जिले के जनप्रतिनिधियों, एडमिनिस्ट्रेशन, भामाशाहाओ को उनके जिले के विकास में क्या क्या आधारभूत सुविधाओं की कमी है, उसको लेकर केवल चिंतन ही नही, बल्कि उसको धरातल पर उतारने के सतत प्रयास किये है । ग्रुप के संरक्षक उधोगपति मोंटेक्स ग्रुप के चेयरमैन रमण भाई के अनुरोध पर वाहटशॉप ग्रुप का यह मिलन समारोह 8 वर्ष के बाद सिरोही में हुआ । जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों में रहने वालो ने एक दूसरे का व्यक्तिश: मिलन किया । प्रवासियों ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इस आयोजन से नई पीढ़ी को जोड़ना जरूरी है । तभी उनको मालूम पड़ेगा कि सिरोही क्या था और 8 वर्षो में कितना बदल गया है।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि सिरोही मूल के राजस्व सेवा के अनेक पदों पर कार्यरत रहे सेबी के पूर्व निदेशक एल के संघवी ने सिरोही की प्राचीन धरोहर को अक्षुण रखने व यहां के पर्यावरण को भी ऐसा बनाने का आव्हान किया । उन्होंने माउंट आबू आने वाले पर्यटकों से नदी-नालों व झरनों का लुफ्त उठाने का आग्रह किया । नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री ज्येष्ठा मैत्रयी ने इस आयोजन व इसमें उपस्थित प्रबुद्ध लोगो के विचारों को सभा में आत्मसाद करते हुए कहा कि मैं उतर प्रदेश मुरैना की रहनी वाली हूँ । एसपी ने कहा कि मेरी पहली पोस्टिंग जब सिरोही जिले में हुई तो लगा कैसा जिला मिला । लेकिन मैं जैसे लोगो से मिलती हूँ और उनके पोजेटिव सोच को समझती हूँ, तो मुझे भी गर्व होता है । जो जिला विश्व पटल पर माउंट आबू टूरिस्ट के रूप में पहचाना जाता है । उस जिले में बहुत कुछ जानने व सीखने को मिलेगा, यह मेरा सौभाग्य ही होगा ।
जिला कलक्टर डॉ भवंरलाल ने अपने पौने दो साल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा सरकार व स्थानीय विधायक संयम लोढा के मजबूत वर्किंग से बहुत कुछ मिला है । एल के संघवी ने पर्यावरण की जो पीड़ा रखी उस पर भी विधायक ने बहुत बड़ी राशि मातर माता व वाडा खेडा वन जोड़ को सरक्षित वन क्षेत्र घोषित करवाने का आग्रह किया । जिसके सुखद परिणाम सिरोही जिले को देखने को मिलेंगे। लोढा ने कहा कि जिस तरह जवाईबांध में लेपर्ड, हिरण व पैंथर है । उसी तरह हमारे जिले में भी इनकी कमी नही है । वो दिन दूर नही जब पर्यटकों का बड़ा रेला भी यहां हम सब देखेगे। इस अवसर पर कालन्द्री व कैलाशनगर में कॉलेज निर्माण के लिए भामाशाह लक्ष्मण संघवी व शंकरलाल माली तथा रमेश जैन का स्वागत किया गया। समारोह का मंच संचालन ग्रुप संयोजक सुरेश जुगनू वलदरा ने किया ।इस दौरान जुगनू ने ग्रुप के विभिन्न सामाजिक सरोकार व शैक्षणिक तथा सेवा कार्य को विस्तार से पटल पर रखा। संस्थापक सदस्य रघुभाई माली ने स्वागत भाषण दिया।
इस अवसर पर वाईस ऑफ सिरोही ग्रुप के संयोजक सुरेश पुरोहित जुगनू, संस्थापक सदस्य रघुनाथ माली, महावीर जैन, भरत संघवी मामा, एएसपी बृजेश सोनी, डीएफओ शुभम जैन, विद्युत विभाग के एसई केएल मेघवाल, शिवगंज तहसीलदार नीरजकुमारी, रेवदर तहसीलदार जगदीश विश्नोई, आरटीएस सुनीता चारण, एसई धरमेश संघवी, पूर्व प्रधान नितिराजसिह देवड़ा, सरपंच गुमानसिह देवड़ा, पूर्व प्रधान प्रज्ञाकंवर, कांग्रेस जिलाध्यक्ष आनंद जोशी, जय विक्रम, हरण पंडित, अशोक रावल, नरेश रावल, नासिर खान, तेजाराम प्रजापत, मोन्टेक्स ग्रुप के निदेशक हितेश जैन, पुनित अग्रवाल, मेडिकल कॉलेज के डाॅ ललित, महेश टांक, कांशीराम रावल, सुरेन्द्र पावापुरी, सतीश रावल, राजेश जैन, भरत पुरोहित, डाॅ दर्शन ग्रोवर, पीएमओ डाॅ विरेन्द्र महात्मा, डाॅ नितिराजसिह, डाॅ विष्णु बोराणा, डाॅ प्रीति लोढ़ा, भोनाराम फलवदी सहित कई गणमान्य सदस्य मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें