BHINMAL NEWS विद्यार्थी परिषद 3 से 10 अगस्त के मध्य करेगी न्याय पदयात्रा
Justice-Padyatra-will-be-held-from-Karauli-to-Jaipur |
करौली से जयपुर तक होगी न्याय पदयात्रा - Justice Padyatra will be held from Karauli to Jaipur
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 2 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों ने एक पत्रकार वार्ता का आयोजन कर न्याय यात्रा की जानकारी दी । उन्होंने बताया कि 3 से 10 अगस्त के मध्य करौली से जयपुर तक पदयात्रा का आयोजन किया जायेगा ।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत सह मंत्री भाविन व्यास ने बताया कि राजस्थान में जंगल राज चरम पर है । हाल ही में कुछ दिनों पहले कांग्रेस सरकार के मंत्री ने विधानसभा में बयान दिया था कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है । अगर बलात्कार हो रहा है, तो हम क्या कर सकते हैं । कांग्रेस सरकार के मंत्री महेश जोशी के पुत्र ने महिलाओं के साथ बलात्कार किया । उस पर एफआईआर तक दर्ज नहीं होती है । ऐसे उदाहरण पेश करते हैं कि यह सरकार कितनी अपराध के प्रति जागृत है। गत 13 जुलाई को करौली में एक अनुसूचित जाति की छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार होता है, उस पर तेजाब डालकर उसे कुएं में फेंक दिया जाता है । जोधपुर विश्वविद्यालय में घटना होती है, बाड़मेर में घटना होती है और जोधपुर के ओसियां में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना । जिसमें परिवार के 4 सदस्यों को जिंदा जला दिया जाता है। ऐसी घटनाएं राजस्थान में आम हो गई है । इसको लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद करौली से जयपुर तक पदयात्रा करने जा रही है । जिससे समाज का जन जागरण हो व सभी की मांगे सरकार व राज्यपाल तक पहुंचे।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला संयोजक हरचन्द चौधरी ने बताया कि इस न्याय पदयात्रा के द्वारा हमारी ये मांग रहेगी । प्रदेश में कानून व्यवस्था सुचारु रुप से लागू हो व गुंडाराज खत्म हो। महिला सुरक्षा हेतु एक कठोर कानून बने ।विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगे व महिला सुरक्षाकर्मी लगाया जाए। सरकार सभी विवादास्पद प्रतियोगी परीक्षा भर्तियों को रद्द कर उनकी सीबीआई जांच करें और उन्हें इसी वर्ष में भर्तियां निशुल्क कराई जाए । जो अपराधी बलात्कार व पेपर लीक में शामिल है, उनको तुरंत सजा हो । साथ ही बलात्कार के मामले फास्ट ट्रेक कोर्ट में चलाए जाएं।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पत्रकार वार्ता के दौरान नगर मंत्री उत्सव दवे, तनुश्री, हुकूमसिंह, विजय, लक्ष्मण सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें