BHINMAL NEWS हमारा उद्देश्य नया सवेरा नई उम्मीद : प्रांतपाल जैन
![]() |
Our-aim-is-new-dawn-new-Hope-governor-jain |
BHINMAL NEWS हमारा उद्देश्य नया सवेरा नई उम्मीद : प्रांतपाल जैन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
जालोर ( 2 जुलाई 2023 ) JALORE NEWS लायंस क्लब के नवीन कार्यकारिणी 2023-24 के पद स्थापना समारोह का आयोजन स्थानीय विजय पैराडाइस में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रांतपाल लायन डॉ संजीव जैन, अध्यक्षता लायन विजय मोदी ने की । विशिष्ठ अतिथि के नाते लायन बाबूलाल शाह, क्षेत्रीय अध्यक्ष लायन किशन माहेश्वरी भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में नवीन कार्यकारिणी में लायन डॉ एसपी शर्मा को अध्यक्ष, सचिव पद हेतु पुनः लायन अमन देवेन्द्र मेहता को व कोषाध्यक्ष पद पर लायन धरणेंद्र जैन को नियुक्त किया गया। साथ ही कार्यकारिणी का विस्तार किया गया ।
इंस्टॉलेशन ऑफिसर लायन कालूराज मेहता ने सभी पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम में सचिव अमन देवेन्द्र मेहता ने पूर्व कार्यकाल 22-23 के कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अतिथि डॉ जैन ने कहा कि लायंस क्लब सेवा का पर्यावाची है। जीवदया, मानव सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्य हेतु अग्रणी रहता है। जैन ने नवीन कार्यकारिणी को बधाई देते हुए सभी को डिस्ट्रिक्ट पिन देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में नवनियुक्त अध्यक्ष ने संबोधित करते हुए आगामी कार्यकाल हेतु अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के अंत में पूर्व अध्यक्ष लायन विजय मोदी ने सभी सदस्यों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में लायन रमेश बोहरा, लायन दीपेश सिद्धावत, लायन राकेश भंसाली, लायन राजेंद्र जैन, लायन बीएम जैन, लायन आनंद खत्री, लायन एस के खोखर, लायन पवन पेडिवाल, लायन प्रतीक नारायण, लायन मुकेश मोदी, लायन नथमल बजाज, लायन दामोदर भूतड़ा, लायन राजेंद्र भूतड़ा, लाईनस कुसुम बंसल, अनीता जैथलिया, नीतू शर्मा, छाया मेहता, कीर्ति मोदी, डॉ रमेश चौहान, तरुण सिद्धावत, पवन ओझा सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें