BHINMAL NEWS विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
![]() |
Vishwa-Hindu-Parishad-Bajrang-Dal-demonstrated-and-handed-over-the-memorandum |
BHINMAL NEWS विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 2 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS हरियाणा के मेवात नूंह में गत 31 जुलाई को हिंदुओं पर हुए हमले में आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने मांग को लेकर व हमले की निंदा करते हुए विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल द्वारा प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
ज्ञापन में बताया कि हरियाणा में जो भी हुआ वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। विश्व हिंदू परिषद सहित हिंदू समाज कहता है कि हर वर्ष श्रावण के हर सोमवार पर मेवात के अंदर भगवान शंकर का आशीर्वाद लेने के लिए महाभारत कालीन पांच मंदिरों में श्रद्धालु जाते हैं। उस दिन लगभग 20-25 हजार लोग पहुंचे हुए थे। अभी यात्रा शुरू हुए 15 मिनट भी नहीं हुए की उन पर उपद्रवियों ने गोलियां और पत्थर बरसाने तथा आगजनी शुरू कर दी। श्रद्धालुओं ने जब देखा कि परिस्थिति नियंत्रण से बाहर जा रही है, तो पीछे हटने का प्रयास किया । तो देखा पीछे से भी पत्थर बरस रहे हैं।
उन पर पेट्रोल बम फेंके गए, बहुत मुश्किल से कुछ लोगों को बचाकर नलहड़ महादेव मंदिर में वापिस लेकर आ सके। कुछ ही देर हुई थी उस मंदिर के सामने भी दंगाई आ गये। कारों, बसों और अन्य वाहनों को आग लगानी और जो सामने दिखा उन पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी । दो लोगों को गोलियां लगीं। लगभग सारे वाहन जला दिए व तोड़ दिए गए। जब पुलिस आती है तो पुलिस को देखकर उपद्रवी भागते हैं और पहाड़ियों पर चढ़कर तीनों तरफ से मंदिर में शरण लिए हुए महिलाओं, बच्चों और अन्य भक्तों पर गोलियां बरसाना शुरू कर देते है।
विश्व हिंदू परिषद-बजरंगदल सहित हिन्दू समाज यह आह्वान करता है कि हिंदू धार्मिक यात्रा पर इस आतंकी हमले के कारण बजरंग दल के दो कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या हुई है और समाज के दो अन्य व्यक्ति भी बलिदान हुए हैं । विश्व हिंदू परिषद सहित समस्त हिन्दू समाज मांग करता है कि उन सबके परिवारों को एक-एक करोड़ रुपया दिया जाए। जो घायल हुए हैं उनको 20 लाख रुपया तथा जिनकी गाड़ियां और बसें नष्ट हो गई हैं, उनको पूरी तरह क्षति पूर्ति की जाए ।
इस दौरान विहिप जिलाध्यक्ष राव वचनसिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष नरिंगाराम पटेल, शेखर व्यास, सुरक्षा प्रमुख जगदीशसिंह राव, जिला सह मंत्री मुकेश गोयल, जिला प्रचार प्रमुख सतीश माली, जिला संयोजक गणपत जोशी, जिला धर्म प्रचार प्रमुख राजूराम पुरोहित, प्रखण्ड संयोजक भरत सैन, योगेश टांक, देवीसिंह, अर्जुन बंजारा, जानकीदास, मंछाराम सुन्देशा, नितेश सोलंकी, धीरजसिंह सहित विश्व हिंदू परिषद-बजरंग दल सहित कई हिंदू संगठनो के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें