JALORE NEWS नर्सेज कर्मीयो की 11 सूत्री मांगो को लेकर जयपुर में महारैली 25 को, सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
![]() |
Maharally-in-Jaipur-on-25th-regarding-11-point-demands-of-nurses-personnel |
JALORE NEWS नर्सेज कर्मीयो की 11 सूत्री मांगो को लेकर जयपुर में महारैली 25 को, सामूहिक अवकाश पर रहेंगे
जालोर ( 20 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति जालोर की बैठक रविवार को जिला चिकित्सालय में आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश व्यापी आव्हान पर 25 अगस्त को सामूहिक अवकाश पर रहकर जयपुर में महारैली में भाग लेने का निर्णय लिया गया ।
जिला संयोजक शहजाद खान ने बताया कि नर्सेज कर्मियों के 11 सूत्री मांगो को लेकर 18 जुलाई से आंदोलन कर रहे है और 16 अगस्त से 24 अगस्त तक 2 घंटे कार्य का बहिष्कार कर रहे हैं आज रविवार को एमसीएच एव ट्रो मा सेंटर के नर्सेज कर्मियों ने 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया आज की बैठक मे सभी नर्सेज कर्मियों ने सामूहिक अवकाश पर रहकर 25अगस्त को जयपुर में होने वाली महारैली मे भाग लेने का निर्णय लिया।
राजस्थान नर्सेज सयुक्त संघर्ष समिती द्वारा नर्सेज कर्मियों की 11 सूत्री मांगों को लेकर 18 जुलाई से आंदोलनरत है। अभी तक प्रमुख वित्तीय एवं गैर वित्तीय मांग का समाधान प्रशासनिक स्तर पर नहीं होने से संघर्ष समिति द्वारा 25 अगस्त 2023 को जालोर जिले के समस्त नर्सेज कर्मियों द्वारा सामूहिक अवकाश लेकर जयपुर में होने वाली महा रैली में शामिल होगे।
इस अवसर पर सहसंयोजक वीरमारम राणा, पुष्पेंद्र भारती ,गोविंद सिंह मंडलावत, गौतम कुमार , श्रवण बिश्नोई,हुकमाराम सुंदेशा छगनलाल गर्ग , गुलजार अली,किशोर परिहार विजय कुमार, ओपी बैरवा,रामलाल चौहान, चंपालाल परमार राजकुमार परमार,अरुण कुमार , अल्केश कुमार , सुरेंद्र सोलंकी, साजिद,मंजू, कविता, ऋचा,विनोद राठौड़ , सुरेन्द्र सोलंकी,, दिनेश सुखाडिया, सलीम खान, असलम शेख, सहित कई नर्सेज कर्मि मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें