BAGRA NEWS डीएसटी टीम जालोर की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही
![]() |
Seized-pickup-trolley-after-recovering-987-kg-of-illegal-doda-poppy |
987 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर पिकअप ट्रोला जब्त- Seized pickup trolley after recovering 987 kg of illegal doda poppy
बागरा ( 20 अगस्त 2023 ) BAGRA NEWS जालोर जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाया जा रहे विशेष अभियान के तहत आज दिनांक 20. 08.2023 को सहरद मौजा नून दौराने नाकाबंदी देलदरी की तरफ से एक स्कार्पियों तेज गति से निकली जिसके पिछे एक लौडिग पिकअप गाडी आती दिखाई दी,
जिसके दौरान गाड़ी रूकवाने की कोशिश की गई, परंतु वहाँ गाड़ी लेकर चैन लगाकर रूकवाने की कोशिश की मगर पिकअप चालक द्वारा चैन के उपर से निकालने पर पिकअप लौडीग गाड़ी के बायी साईड का अगला टायर चैन से पंचर हो जाने से पिकअप लौडीग गाड़ी अनियंत्रित होकर बाये हिस्से से सड़क से रगड़ती हुई चलने से बायी साईड का अगला हिस्सा डैमेज हो गया तब पिकअप लौडीग के चालक व एक अन्य व्यक्ति गाड़ी को रोककर अंधेरा में भाग गये उक्त पिकअप गाड़ी में में अवैध मादक पदार्थडोडा पोस्त से भरे कुल 47 प्लास्टिक के कट्टे कुल वजन 987 किलोग्राम को बरामद किया गया है।
बागरा थानाधिकारी कमलकिशोर ने बताया कि श्रीमती मोनिका सैन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध मादक पदार्थ तस्करों एवं वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतु चलाया जा रहे विशेष अभियान के श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री रतनाराम देवासी वृताधिकारी वृत्त जालोर के सुपरविजन में श्री कमलकिशोर थानाधिकारी बागरा मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 20. 08.2023 को सहरद मौजा नून दौराने नाकाबंदी देलदरी की तरफ से एक स्कार्पियों तेज गति से निकली जिसके पिछे एक लौडिग पिकअप गाडी आती दिखाई दी,
जिसको थानाधिकारी मय बावर्दी पुलिस जाब्ता के उक्त गाड़ी को ड्रैगन लाईट से ईशारा कर रूकवाने की कोशिश की गई, तो उक्त गाड़ी के आगे नम्बर प्लेट पर नम्बर GI 19 Y 3280 के अंकित किये हुए हम बावर्दी पुलिस की नाकाबंदी तोड़कर नून की तरफ भगाने लगा तब पुलिस जाब्ता में से ओमप्रकाश कानि 342, श्री भाणाराम कानि 787 द्वारा चैन लगाकर रूकवाने की कोशिश की मगर पिकअप चालक द्वारा चैन के उपर से निकालने पर पिकअप लौडीग गाड़ी के बायी साईड का अगला टायर चैन से पंचर हो जाने से पिकअप लौडीग गाड़ी अनियंत्रित होकर बाये हिस्से से सड़क से रगड़ती हुई चलने से बायी साईड का अगला हिस्सा डैमेज हो गया
तब पिकअप लौडीग के चालक व एक अन्य व्यक्ति गाड़ी को रोककर अंधेरा में भाग गये उक्त पिकअप गाड़ी में में अवैध मादक पदार्थडोडा पोस्त से भरे कुल 47 प्लास्टिक के कट्टे कुल वजन 987 किलोग्राम को बरामद कर मुकदमा संख्या 148 दिनांक 20.08.2023 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान व मुलजिम की तलाश जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीमः-
1. श्री कमलकिशोर थानाधिकारी
2. श्री तगाराम हैडकानि 437
3. श्री वालाराम हैडकानि 684
4. श्री मानाराम हैडकानि 162,
5. श्री राजाराम हैडकानि 770,
6. श्री ओमप्रकाश कानि 342,
7. श्री भाणाराम कानि 787
8 श्री जयन्तिलाल कानि 989
9. श्री गौतमचन्द कानि 1054,
10. श्री रमेशकुमार कानि 1018 पुलिस थाना बागरा ।
कार्यवाही डीएसटी टीम -
1. श्री गनी मोहम्मद उपनिरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम जालोर,
2. श्री ओमकारसिंह कानि 329,
3. श्री दिनेश कुमार कानि 322
4 श्री नैनाराम कानि 318,
5. श्री अजयपालसिंह कानि 728 जिला विशेष टीम जालौर का विशेष योगदान रहा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें