movie gadar 2 जयपुर पहुंचे सनी देओल फ़िल्म गदर 2 के लिए 11 अगस्त को रिलीज़ हो गई, बुकिंग शुरू, सनी देओल बोलो क्या जाने
![]() |
Movie-release-date-for-Gadar-2-is-11th-August |
movie gadar 2 जयपुर पहुंचे सनी देओल फ़िल्म गदर 2 के लिए 11 अगस्त को रिलीज़ हो गई, बुकिंग शुरू, सनी देओल बोलो क्या जाने
जयपुर ( 3 अगस्त 2023 ) movie gadar 2 : फ़िल्म गदर 2 (Gadar 2) के प्रमोशन के लिए आज (Sunny Deol ) सनी देओल व (Ameesha Patel) अमीषा पटेल (jaipur) जयपुर के विश्व प्रसिद्ध पर्यटक केंद्र (Hawamahal) हवामहल पहुँचे और वहाँ मीडिया के लिए फ़ोटो शूट कराया। इस दौरान गदर 2 के फैंस बड़ी संख्या में एकत्रित हो गए। मौके पर सन्नी देओल व सकीना गदर 2 के खास अंदाज में नजर आए।
गदर फ़िल्म के किरदारों तारा सिंह व सकीना की वेशभूषा पहने दोनों कलाकारों ने पूरे उत्साह के साथ अलग अलग पोज दिए। इस दौरान उनके फैंस की भारी भीड़ जमा हो गई जिसके चलते सड़क पर जाम लग गया।
इस दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। सनी ने लौटते समय गाड़ी से बाहर निकलकर फेन्स का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। इस बीच फेन्स हिंदुस्तान ज़िंदाबाद के नारे लगाते रहे।
11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही इस फ़िल्म में एक बार फिर सनी देओल पाकिस्तान की पुलिस व सेना से लड़ते नज़र आयेंगे।
गौरतलब है कि 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही गदर-2 फ़िल्म में एक बार सनी देओल पाकिस्तान की पुलिस व सेना से लड़ते नज़र आयेंगे। लेकिन इस बार वह सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने पुत्र जीत सिंह को वापस लाने सरहद पार करते दिखाई देंगे।
इससे पूर्व सनी देओल और अमीषा पटेल रामबाग होटल पहुंचे। यहां दोनों का रॉयल वेलकम किया गया। इसके बाद दोनों शाम करीब साढ़े चार बजे हवा महल पहुंचे। हवा महल से लेकर बड़ी चौपड़ तक इन दोनों की झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ जुट गई और जाम लग गया। कुछ देर के लिए बड़ी चौपड़ पर गाड़ियों को रोकनी पड़ी।
जीटी में प्रशंसक हुए बेकाबू बड़ी चौपड़ के बाद दोनों स्टार मालवीय नगर स्थित गौरव टावर (GT) पहुंचे। यहां भी फिल्म के प्रमोशन को लेकर इवेंट हुआ। यहां पहले से प्रशंसकों की काफी भीड़ जमा हो गई थी। इन्हें रोकने के लिए पुलिस की ओर से बैरिकेड्स लगाए गए। बेकाबू भीड़ बैरिकेड्स को धकेलती हुई आगे बढ़ी। मौके पर मौजूद बाउंसर और पुलिसकर्मियों ने हालात को काबू किया। भीड़ की वजह से कई लड़कियां यहां बेहोश हो गईं।
जैसलमेर से जयपुर पहुंचे थे
इससे पहले बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता और सांसद सनी देओल अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के लिए बुधवार को जैसलमेर पहुंचे थे। वे हेलिकॉप्टर से जोधपुर से सीधे भारत-पाक बॉर्डर स्थित तनोट माता मंदिर पहुंचे थे। मंदिर में अभिनेता ने पूजा-अर्चना की और अपनी आने वाली फिल्म ( गदर-2) की सफलता की कामना की थी ।
मंदिर से वे तनोट मंदिर परिसर में BSF के जवानों के साथ रुके। उन्होंने जवानों के साथ अपनी फिल्म के गाने 'मैं निकला गड्डी लेकर' पर जमकर ठुमके लगाए। उन्होंने सभी जवानों से अपनी आने वाली फिल्म देखने को कहा। इस दौरान अभिनेता ने जवानों के साथ खूब मस्ती भी की। उनके साथ पंजा भी लड़ाया था।ग्यारह अगस्त को रिलीज होने वाली फ़िल्म गदर 2 के प्रमोशन के लिए गुरुवार को सनी देओल व अमीषा पटेल जयपुर के विश्व प्रसिद्ध हवामहल पहुंचे और मीडिया के लिए फ़ोटो शूट कराया।
सनी देओल के लिए लक्की है हवा महल
सनी ने हवा महल पर कहा की जयपुर उनके लिए बहुत खास है। पहले भी गदर सहित बहुत फिल्मों को हिट करवाया है। उम्मीद है इस बार भी यहां के लोगों का प्यार मिलेगा। सनी पूरी सिक्योरिटी के साथ जयपुर आए हैं। उनकी एक झलक पाने और फोटो क्लिक करवाने की होड़ मची रही। बड़ी चौपड़ पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। गदर फिल्म के किरदारों तारा सिंह व सकीना की वेशभूषा पहने दोनों कलाकारों ने पूरे उत्साह के साथ अलग-अलग पोज दिए। हवा महल से निकलते समय सनी ने गाड़ी से बाहर निकलकर फैंस का हाथ जोड़कर अभिनंदन किया।
11 अगस्त को रिलीज हो रही
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज हो रही है। फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म में सनी देओल पाकिस्तान की पुलिस व सेना से लड़ते नजर आएंगे। इस बार वे सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे जीत सिंह को वापस सरहद पार कराते दिखाई देंगे।
अडवांस बुकिंग में शानदार कमाई
सनी देओल की 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग 1 अगस्त को शुरू हुई थी। ओपनिंग डे पर इस फिल्म की 10 हजार के करीब टिकट बिकी थी, जिसमें फिल्म ने करीबन 35 लाख का बिजनेस किया था
सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट की मानें तो दूसरे दिन 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग में काफी उछाल देखने को मिला और इस फिल्म की अब तक 40 हजार के आसपास टिकट बिक चुकी है। यानी रिलीज के सात दिन पहले 3 अगस्त तक 'गदर-2' लगभग 1.10 करोड़ के लगभग बिजनेस किया है। माना जा रहा है कि फिल्म अपनी ओपनिंग पर 25 करोड़ रुपए तक का क्लेक्शन करेगी।
https://www.instagram.com/p/CvZfV2WNeg1/?utm_source=ig_embed&ig_rid=b8086b1b-38a3-4093-b5b3-a5992bae5ec1&ig_mid=EFEBD754-E28A-41A3-BBA2-68D77CF649F5
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें