BADMER NEWS अवैध देसी पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ़तार
A-youth-arrested-with-illegal-country-made-pistol |
BADMER NEWS अवैध देसी पिस्टल के साथ एक युवक गिरफ़तार
बाड़मेर ( 3 अगस्त 2023 ) BADMER NEWS अवैध हथियारो की धरपक्कड़ एवं वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत एक आरोपी गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल बरामद करने में सफलता हासिल की।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि अवैध हथियारो की धरपक्कड़ एवं वांछित अपराधियों की दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत श्री सत्येन्द्रपाल सिंह अति. पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री सुखराम वृताधिकारी वृत चोहटन के निकट सुपरविजन मे श्री चैनप्रकाश उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ मय पुलिस टीम द्वारा मुलजिम दानाराम को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से एक अवैध देसी पिस्टल बरामद करने में सफलता हासिल की।
कार्यवाही पुलिसः-
श्री चैनप्रकाश उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ मय टीम द्वारा थाना हल्का मे गस्त के दौरान धनाउ से बिसारणिया जाने वाली सडक पर मुलजिम दानाराम पुत्र चुनाराम जाति नेहरा जाट निवासी हरदानपुरा पुलिस थाना धनाऊ के कब्जा से एक अवैध देसी पिस्टल जब्त कर मुलजिम को गिरफ़तार करने में सफलता हासिल की गई। इस संबंध मे पुलिस थाना धनाउ पर आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान किया जा रहा है।
पुलिस टीम-
1 श्री चैनप्रकाश उ.नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना धनाउ
2. श्री चुतराराम कानि 1596 पुलिस थाना धनाउ
3. श्री जैसाराम कानि 164 पुलिस थाना धनाउ
4. श्री गोपाल जाणी कानि 1502 पुलिस थाना धनाउ
5. श्री जेठाराम चालक कानि 1350 पुलिस थाना धनाउ
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें