BHINMAL NEWS भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का एक दिवसीय दौरा आज
![]() |
One-day-visit-of-BJP-State-President-CP-Joshi-today |
BHINMAL NEWS भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी का एक दिवसीय दौरा आज
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 6 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी एक तरफ कांग्रेस सरकार को घेरने तथा दूसरी ओर संगठन को मजबूती देने के कार्य में लगी हुई है ।
इसी के अंतर्गत प्रदेशाध्यक्ष चंद्रप्रकाश जोशी सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर बिशनगढ़ स्थित वतन रिसोर्ट में उपस्थिति देंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया कि सोमवार को आयोजित होने जा रही जिले की समन्वय बैठक एवं सांचोर विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी मौजूद रहेंगे। बैठक में आगामी चुनावों को लेकर योजना निर्माण एवं विभिन्न अभियानों के संपादन हेतु कार्यकर्ताओ को आवश्यक निर्देश दिए जायेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के साथ में प्रदेश महामंत्री एवं जोधपुर संभाग प्रभारी जगवीर छाबा, सह प्रभारी प्रमोद सामर और प्रदेश मंत्री डॉ. महेंद्र कुमावत, अनंतराम बिश्नोई, सांवलाराम देवासी, जिला संगठन प्रभारी महेंद्र बोहरा, प्रदेशाध्यक्ष कार्यालय प्रमुख श्रवणसिंह राव देलवास सहित सांसद देवजी पटेल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली, जिला प्रमुख राजेशकुमार राणा, रानीवाड़ा विधायक नारायणसिंह देवल, जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग, भीनमाल विधायक पूराराम चौधरी, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, जालोर नगर परिषद सभापति गोविंद टांक, भाजपा नेता दानाराम चौधरी, पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी, पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित, पूर्व विधायक अमृता मेघवाल, रविंद्रसिंह बालावत, वनेसिंह गोहिल, खेमराज देसाई, जिला महामंत्री, वरिष्ठ कार्यकर्ता, सांचोर विधानसभा क्षेत्र के सभी मंडल अध्यक्ष, जिला पदाधिकारी एवं प्रधान मौजूद रहेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें