BHINMAL NEWS पावापुरी एक अदभुत पावनधाम है : पुलिस अधीक्षक
![]() |
Pawapuri-is-a-wonderful-sanctuary-Superintendent-of-Police |
BHINMAL NEWS पावापुरी एक अदभुत पावनधाम है : पुलिस अधीक्षक
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 28 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही सुश्री ज्येष्ठा मैत्रीय ने पहली बार पावापुरी तीर्थ जीव मैत्री धाम में भगवान पार्श्वनाथ के दर्शन कर गोशाला में छोटे बछड़ों को बोतल से दुध पिलाया कर गोपूजन किया।
उन्होंने वहां किस तरह 6 हजार पशुधन का लालन पालन के पी संघवी परिवार कर रहा है, उसको नजदीकी से देखा । पशु चिकित्सालय में किस तरह इलाज हो रहा है, वो भी देखा। उन्होंने के पी संघवी आर्ट गैलरी में हस्त निर्मित पेंटिंग्स को देखा और साधु साध्वियों के व्यावच की वस्तुओं को देखा व उनके उपयोग के बारे में जानकारी ली। मालगाव से रणकपुर पैदल संघ के स्वागत में आई स्मृति वस्तुओं को देखा ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि पावापुरी तीर्थ व गोशाला कैसे बनी, उसका इतिहास जानने के लिए 1996 से 2013 तक के कार्यकाल की एक लघु फ़िल्म को भी देखा । अपनी माताजी के साथ पुलिस अधीक्षक ने पर्यावरण व पेड़ पौधों के रखरखाव को भी देखा और अपने विजिटनोट में लिखा कि के पी संघवी परिवार ने अपनी मातृभूमि में एक ऐसा धार्मिक, जीवदया व पर्यावरण का त्रिवेणी संगम खड़ा किया है । जिससे बहुत कुछ सीखने को मिलता है और यह एक तरह से राजस्थान की 21 वीं शताब्दी का एक ऐसा स्थान बना है, जिसे देखने के लिए प्रतिदिन सभी जाति व धर्म के औसत एक हजार लोग बेहिचक आते है ।
ट्रस्ट की ओर से नव नियुक्त पुलिस को पगड़ी व उनकी माताजी का शाल ओढ़ाकर बहुमान किया गया । ट्रस्ट के मेनेजिंग ट्रस्टी महावीर जैन ने एसपी को अवगत कराया कि के पी संघवी परिवार ने चिकित्सा, उच्च शिक्षा, बाढ़, कोरोना व अन्य प्राक़तिक आपदा में भी बहुत उदारता से लोकल प्रजा की मदद में हाथ बटाता है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें