BHINMAL NEWS रामदेव पैदल यात्रा सेवा समिति द्वारा किया जायेगा राम रसोडे का शुभारंभ
![]() |
Ram-Rasode-will-be-inaugurated-by-Ramdev-Padyatra-Seva-Samiti |
BHINMAL NEWS रामदेव पैदल यात्रा सेवा समिति द्वारा किया जायेगा राम रसोडे का शुभारंभ
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 19 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS हर वर्ष की परम्परा को कायम रखने हुए इस वर्ष भी रामदेवरा दर्शनार्थ जाने वाले पैदल यात्रियों की सेवा करने के लिए शिविर का शुभारंभ श्रावण शुक्ल चतुर्थी रविवार को किया जायेगा ।
इस शिविर में यात्रियों के लिए नाश्ता, चाय, विश्राम, भोजन एवं चिकित्सा की व्यवस्था रहेगी । शिविर का स्थान रानीवाडा रोड़ जी. एस. एस. के सामने स्थित संघवी रि-रोलिंग के प्रांगण में है ।
रामदेव पैदल यात्रा सेवा समिति ने नागरिकों से आग्रह किया है कि महिने भर तक चलने वाले इस धर्मार्थ कार्य में पधारकर तन-मन-धन से अपना सहयोग देवे । रामदेवरा जाने वाले यात्रियों को भी इस शिविर में लाभ लेने के लिए विशेष रूप से आग्रह किया गया है कि वे यहां पर जरूर रूक कर यहां प्राप्त सुविधाओं का लाभ उठावे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें