BHINMAL NEWS जिले में राशन डीलर अपनी मांगों जो लेकर हड़ताल पर लाखो उपभोक्ताओं को नही मिला फ्री राशन गेहू
![]() |
Ration-shop-in-the-district-is-closed-for-7-days |
जिले में राशन की दुकान 7 दिनों से है बन्द - Ration shop in the district is closed for 7 days
भीनमाल ( 7 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS अगस्त महीने में फ्री राशन की राह देख रहे लोगो को नही मिला राशन जिले में राशन डीलर हड़ताल पर होने वह कार्य बहिष्कार की वजह से लाखों उपभोक्ता फ्री गेहू हेतु राशन की दुकानों पर चक्कर काट रहे है मगर राशन की दुकानों पर ताले होने से उपभोक्ताओं को वंचित लौटना पड़ा रहा है
जिले में राशन डीलरों को पिछले 4 माह से कमीशन नही मिलने सहित अपनी 8 सूत्री मांगों के निस्तारण को लेकर राशन डीलर हड़ताल पर है राशन की दुकानों पर अगस्त माह का राशन तो उठा लिया लेकिन जिले में 7 दिनों से दुकानों पर ताले लटके है महीने की पहली तारीख से राशन वितरण शुरू हो जाता है मगर दुकाने बन्द होने से लोगो को मासूम लौटना पड़ा रहा है राशन डीलरों ने मुख्यमंत्री एवं खाद्द मंत्री महोदया के नाम जिला कलेक्टर को उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक रवैया नही अपनाया गया तो 1 अगस्त से उचित मूल्य दुकानदार आर्थिक सुधार के लिए बहिष्कार पर रहने की चेतावनी दी थी l
यह जिले के राशन उपभोक्ता
अंत्योदय राशन परिवार 21732
बी पी एल परिवार 66579
स्टेट बी पी एल परिवार 14339
ए पी एल परिवार 158428
जिले में कुल योजना से जुड़े परिवार 261118 है ।
जिले में राशन की दुकानें 640
यह है राशन डीलरों की मांगे
1. मिनियम इनकम गारन्टी में राशन डीलरों को शामिल किया जाए या मानदेय दिया जाए
2.गेहू का कमीशन 200 ₹ प्रति कुन्तल किया जाए
3.अन्नपूर्णा फुट पैकेट एवं गेहू वितरण करते समय उपभोक्ताओं से तीन बार बायोमेट्रिक के स्थान पर एक बार बायोमेट्रिक से खाद्द सामग्री का वितरण किया जाए
4.अन्नपूर्णा फुट पैकेट में राशन डीलरों को कमीशन 4 ₹ प्रति पैकेट से 30 ₹ प्रति पैकेट किया जाए
5. गेहू में 1% प्रतिशत छीजत दी जाए
6.पॉश मशीन के नाम पर प्रति कुन्तल 15.21₹ कटौती बन्द की जाए
7. पॉश मशीन के नाम पर राशन डीलरों से लाखों ₹ की कटौती की गई वह रिटर्न दी जाए
8.प्राधिकार पत्र संशोधन के आदेश एवं नोटिफिकेशन जारी किया जाए
इनका कहना है कि
जिले में एक अगस्त से राशन डीलर हड़ताल पर है जब तक राज्य सरकार हमारी मांगे नही मानती तब तक हम राशन के फ्री गेहू वह अन्नपूर्णा फुट पैकेट का वितरण नही करेंगे
वरदाराम देवासी प्रदेश प्रवक्ता राशन डीलर समन्वय समिति जिला जालोर जयपुर
संगठन के आदेश अनुसार वितरण का बहिष्कार रहेगा जब तक हमारी मांगो को नही माना जाता
आंसू खा पुनवास
जिला अध्यक्ष समन्वय समिति जिला जालोर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें