Raniwada news
RANIWADA NEWS सेवानिवृत्त समारोह उप प्राचार्य को विघालय परिवार के द्वारा विदाई दी
![]() |
Retirement-ceremony-Vice-Principal-bid-farewell-by-school-family |
RANIWADA NEWS सेवानिवृत्त समारोह उप प्राचार्य को विघालय परिवार के द्वारा विदाई दी
रानीवाड़ा ( 31 अगस्त 2023 ) RANIWADA NEWS रानीवाड़ा क्षेत्र निकटवर्ती वणधर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन करवाया गया जिसमें जगदीश प्रसाद दवे पुत्र श्री सुरज करण जी(उप प्राचार्य) ने 37 वर्षीय गौरव में राजकीय सेवा पूर्ण करने पर आयोजित सेवा न्यूज़ समझ में शुभ अवसर पर विद्यालय परिवार और ग्रामवासी के द्वारा उपरोक्त आचार्य को विदाई दी गई
इस मौके पर जगदीश कुमार गोदारा रेलों की ढाणी प्रधानाध्यापक सुरेश कुमार साहू मांगीलाल मेघवाल भरत गुलशन मीडिया प्रसारक जालौर ई मित्र संचालक महादेवाराम वासनाराम विद्यालय सहायक रमेश परिहर रमेश पंचल धनराज शर्मा डूंगराराम परिहार जीवाराम मेघवाल एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ गण एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Raniwada news
एक टिप्पणी भेजें