भ्रष्टाचार पर नकेल कसने के लिए एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी तैयार : राजलालसिंह पटेल
![]() |
Regional-session-will-be-held-in-Ranchi-on-10th-September |
10 सितम्बर को प्रादेशिक अधिवेशन रांची में होगा - Regional session will be held in Ranchi on 10th September
पत्रकार माणकमल भंडारी
भीनमाल ( 31 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS झारखण्ड प्रदेश में भ्रष्टाचार और अपराध चरम सीमा पर पहुंच चुका है । वर्तमान समय में बढ़ रहे भ्रष्टाचार एवं अपराध पर नकेल कसने के लिए एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी कमर कस चुकी है ।
उपरोक्त बातें संस्था के संस्थापक सह राष्ट्रीय अध्यक्ष राजलालसिंह पटेल ने झारखण्ड प्रदेश भ्रमण के बाद एक प्रेस वार्ता में कही । उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार और अपराध पर नकेल कसने के लिए संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जाएगा । बढ़ रहे भ्रष्टाचार और अपराध को रोकने के लिए समय-समय पर शिविर आयोजित कर संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को प्रशिक्षित करने का कार्य किया जाएगा ।
उन्होंने बताया कि 10 सितंबर को एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल कमेटी द्वारा झारखण्ड प्रदेश का प्रादेशिक अधिवेशन रांची के कृष्णा इन रिसोर्ट में संपन्न होगा । जिसमें झारखण्ड प्रदेश से आने वाले संस्था के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों को उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है ।
अधिवेशन के बाद सूबे में 14 वें वित्त एवं 15 वें वित्त योजना तथा मनरेगा योजना में की गई लूट और गबन की जांच भी कराई जाएगी ।
झारखण्ड प्रदेश में विभिन्न विकास की योजनाओं में भारी पैमाने पर अनियमितता बरती गई है । जो योजना धरातल पर नहीं है, उस योजना की राशि का गबन कर लिया गया है । जिस पर संस्था कुछ महीना पूर्व से गबन और हुए लूट के कागजातों को उपलब्ध कराने में लगी हुई है । आवश्यक साक्ष्य उपलब्ध होते ही उन योजनाओं को केन्द्रीय जॉच एजेंसियों एवं राज्य सरकार की जॉच एजेंसियों से सत्यापन कराई जाएगी । प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर नकेल कसने में अपेक्षित सहयोग नहीं करेगी तो संस्था उच्च न्यायालय में याचिका भी दाखिल करेगी ।
इस मौके पर यह भी रहे मौजूद
साइबर क्राइम कंट्रोल सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आकाश शर्मा, आरटीआई सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर आर मेहता, पूर्वी भारत जोन के प्रभारी धनंजय पाण्डेय, झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र राणा, राजीव रंजन, पिंटू मालाकार, लीगल सेल के प्रदेश अध्यक्ष अधिवक्ता प्रकाश रंजन, शशांक शेखर, आकाशकुमार, गौरव झा, नवनीत केसरी, माणकमल भंडारी सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें