बड़ी खबर : दिनदहाड़े व्यापारी को बंधक बनाकर विषाक्त पिलाया, लाखों के आभूषण लूट ले गए बदमाश
![]() |
Robbery-in-jewelers-Shop |
बड़ी खबर : दिनदहाड़े व्यापारी को बंधक बनाकर विषाक्त पिलाया, लाखों के आभूषण लूट ले गए बदमाश
कोतवाली थानाधिकारी अनिल विश्नोई ने बताया कि बापू नगर विस्तार में मातारानी भटियाणी ज्वैलर्स के होलसेल व्यापारी किशन सोनी दुकान में सो रहा था। करीब सवा दो बजे दो युवक पीछे के रास्ते से बैंक एजेंट बनकर आए। उन्होंने मौका देख किशन के मुंह पर रुमाल फेंका और एक लुटेरे ने मुंह में विषाक्त पदार्थ की बोतल उड़ेल दी। इससे वह अचेत हो गया। लुटेरों ने व्यापारी के हाथ, पैर व मुंह पर टेप लगाकर बंधक भी बना लिया। इसके बाद लुटेरों ने दुकान में रखा लाखों रुपए का सोना और अन्य आभूषण लूट लिया और फरार हो गए। करीब आधे घंटे बाद व्यापारी ने दरवाजा खटखटाया तो पड़ोसी संजय सोनी पहुंचे। उसने किशनलाल को बंधक बना देखा तो लोगों को जानकारी दी।
वही व्यापारी को बांगड अस्पताल में भर्ती करवाया। उसके बाद पुलिस को सूचना दी। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा, सिटी सीओ जितेंद्रसिंह राठौड़, कोतवाली थानाधिकारी अनिल बिश्नोई मौके पर पहुंचे और एमओबी, एफएसएल, साइबर एक्सपर्ट टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि उन्हें करीब 3.55 बजे लूट की घटना की सूूचना मिली। तब तक आरोपी पुलिस की पहुंच से काफी दूर जा चुके थे। इधर, विषाक्त पदार्थ खिलाने से व्यापारी किशन की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका बांगड़ अस्पताल में उपचार जारी है।
पड़ोसी ने पहुंचाया हॉस्पिटल
पाली शहर के बापू नगर विस्तार में किशन सोनी (40) पुत्र बाबूलाल सोनी की 'माता राणी भटियाणी' नाम से ज्वेलरी शॉप है। पड़ोस में रहने वाले संजय सोनी ने बताया- शनिवार दोपहर ढाई से तीन बजे के बीच किशन सोनी की शॉप में लूट हुई है। दोपहर में दुकान के आगे का शटर बंद था। पीछे के दरवाजे पर दो युवक आए। उन्होंने खुद को बैंक कर्मी बताते हुए दरवाजा खुलवाया। अंदर घुसते ही बदमाशों ने किशन सोनी को रूमाल पर लगा कुछ नशीला पदार्थ सुंघाया और बंधक बनाकर हाथ-पैर बांधे। गले पर टेप बांधी और दुकान में रखा करीब 1 करोड़ कीमत का 2 किलो सोना और डीवीआर लेकर फरार हो गए। कुछ देर बाद किशन सोनी लड़खड़ाते हुए गेट तक आए। उनकी आवाज सुनकर संजय सोनी बाहर आए और उनके गले में लगे टेप हटाए। उन्हें लोगों की मदद से बांगड़ हॉस्पिटल ले गए, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के समय किशन सोनी शॉप में अकेले ही थे। उनके यहां काम करने वाले दोनों कारीगर घटना के समय दुकान में नहीं थे।
दोस्त के यहां खाना खाने के बाद दोपहर को पहुंचे थे शॉप
किशन सोनी की पत्नी ने बताया कि एक दोस्त के यहां सामाजिक प्रोग्राम था। इसलिए किशन सोनी ने घर पर खाना भी नहीं खाया था। किशन सोनी दोपहर करीब डेढ़ बजे घर से निकले थे। प्रोग्राम में पहुंचकर खाना खाया था और सीधे शॉप पर चले गए थे। पत्नी को वारदात की जानकारी मिली तो वह भी शॉप पर पहुंच गई।
2021 में भी हुई थी लूट
25 अप्रैल 2021 को भी इसी तरह से किशन सोनी को बंधक बनाकर बदमाश सोने के 70-80 लाख रुपए के सोने के गहने लूटकर फरार हो गए थे। उस लूट की वारदात को 2 साल से ज्यादा हो गए। पुलिस अभी तक उसका भी खुलासा नहीं कर पाई है।
दो साल पहले इसी शॉ रूम में हुई थी लूट की वारदात
दो साल पूर्व 25 अप्रेल 2021 को इसी व्यापारी के साथ लूट की वारदात हुई थी, जिसका खुलासा आज तक नही हुआ। तब लुटेरों ने पिस्तौल दिखाकर व्यापारी से एक किलो सोने के गहने व दो लाख रुपए नकद लूट लिए थे। व्यापारी होलसेल का कार्य भी करता है।
सीसीटीवी तोड़े, डीवीआर भी ले गए
पुलिस ने बताया कि लुटेरे व्यापारी का मोबाइल भी ले गए। वही दुकान के सीसीटीवी कैमरे तोड़ कर डीवीआर भी साथ ले गए। पुलिस ने आस-पड़ोस के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें किसी संदिग्ध के नहीं मिलने पर अज्ञात लुटेरों की तलाश शुरू की।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें