BHINMAL NEWS बोरटा से रामदेवरा तक चल केंटीन सेवा गाड़ी रवाना
![]() |
Running-canteen-service-train-from-Borta-to-Ramdevra |
BHINMAL NEWS बोरटा से रामदेवरा तक चल केंटीन सेवा गाड़ी रवाना
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 26 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती बोरटा गांव से रामदेवरा तक जाने वाले पैदल यात्रियों के लिए नि:शुल्क चल केंटीन सेवा की गाडी का शुभारंभ किया गया l जिसमें पैदल यात्रियों के लिए पानी की बोतल, सेव, केला, पारले बिस्किट, मेडिकल सेवा जिसमे दर्द की गोली, दर्द की ओमनी जैल टिप, पेट दर्द की गोली, बुखार की गोली आदि पैदल यात्रियों को नि:शुल्क वितरण की जाएगी । सेवा कार्य संचालक मानाराम देवासी एलआईसी एजेंट व कोषाध्यक्ष निजी विद्यालय ब्लाक, संगठन मंत्री एलआईसी अभिकर्ता संघ ब्लॉक के द्वारा संचालित किया जाएगा ।
जिसमें साथी सलीम खान पुनासा, वचनाराम देवासी बोरटा, रमेश देवासी बोरटा, पिंकी देवासी बोरटा, रिंका देवासी बोरटा, बाबूराम मेघवाल बोरटा, रायमलराम मेघवाल बोरटा, विक्रमसिंह भीमपुरा, परसाराम देवासी हरजी की ढाणी सहित कई भक्तगण सेवा कार्य में सहयोग करेंगे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें